Fri, Dec 26, 2025

केएल राहुल को पिता बनने के साथ ही मिली एक और बड़ी खुशखबरी, यहां जानिए पूरी जानकारी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल पिता बन गए हैं। केएल राहुल के घर नन्ही गुड़िया का आगमन हुआ है। सोशल मीडिया पर केएल राहुल और पत्नी अथिया शेट्टी ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। केएल राहुल को न सिर्फ पिता बनने की खुशी मिली है, बल्कि उन्हें इस दिन दोहरी खुशी मिली है।
केएल राहुल को पिता बनने के साथ ही मिली एक और बड़ी खुशखबरी, यहां जानिए पूरी जानकारी

क्रिकेटर केएल राहुल आईपीएल के शुरुआती दो मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सोमवार को केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया। केएल राहुल और अथिया शेट्टी अब पेरेंट्स बन गए हैं। यही वजह है कि अब केएल राहुल क्वालिटी टाइम अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने माता-पिता बनने की जानकारी दी। केएल राहुल को न सिर्फ पिता बनने की खुशी मिली है, बल्कि इस दिन उन्हें दोहरी खुशी मिली। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। ऐसे में दिल्ली की जीत से केएल राहुल की खुशी दोगुनी हो गई है।

पिछले वर्ष नवंबर में केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की थी। यह खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ जाहिर की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की भव्य जीत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों के दौरान ही केएल राहुल पिता बन सकते हैं।

केएल राहुल को मिली दोहरी खुशी

वहीं, कुछ समय पहले ही केएल राहुल को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि वह आईपीएल की शुरुआत के दो मुकाबले नहीं खेलेंगे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स का 24 मार्च को खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के खिलाफ था। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आशुतोष शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को जिताया। ऐसे में केएल राहुल की पिता बनने की खुशी दोगुनी हो गई। टीम को पहले ही मैच में जीत मिल गई और आईपीएल 2025 की शुरुआत भव्य तरीके से हुई। वहीं, अब जल्द ही केएल राहुल आईपीएल में अपनी टीम से जुड़ सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे

दूसरी ओर, पेरेंट्स बनने के बाद कपल को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। बॉलीवुड से लेकर कई बड़े क्रिकेटर भी दोनों को पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं। टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, कियारा आडवाणी, अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों को बधाई दी। दरअसल, केएल राहुल और अथिया शेट्टी जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, शादी समारोह में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, अब केएल राहुल 30 मार्च को दिल्ली के कैंप को ज्वाइन कर सकते हैं।