चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट केएल राहुल के लिए बेहद शानदार रहा। कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में केएल राहुल ने टीम को संभाला और जीत की कगार पर लेकर आए। कई मैचों में उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट राहुल के लिए यादगार बन गया। वहीं, अब इस टूर्नामेंट के बाद घर लौटते ही केएल राहुल ने एक और खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। दरअसल, केएल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केएल राहुल ने यह खुशखबरी शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

शानदार रहा चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह है कि वह सुर्खियों में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ भारत को संभाला और बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट भारत के सभी खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त रहा। लंबे समय बाद केएल राहुल ने टीम में वापसी की थी। दरअसल, पिछले साल से लगातार उनकी जगह को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में केएल राहुल ने सभी मैच खेले और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में मदद की।
क्या आईपीएल के शुरूआती मैच नहीं खेलेंगे?
दरअसल, अब केएल राहुल आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा में हैं। मेजर रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। वह इस समय अपना कीमती समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। यही वजह हो सकती है कि वह आईपीएल 2025 के कुछ मैचों में नजर न आएं। हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब वह दिल्ली की टीम से आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट खेलेंगे।