MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

IPL में धमाल मचाने के बाद अब फिर से भारतीय टीम में वापसी करेगा ये खिलाड़ी! ढाई साल बाद टी20 में हो सकती है एंट्री

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 में केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 148 के स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाकर उन्होंने सलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश दौरे के लिए KL Rahul की T20I टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
IPL में धमाल मचाने के बाद अब फिर से भारतीय टीम में वापसी करेगा ये खिलाड़ी! ढाई साल बाद टी20 में हो सकती है एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म दिखाई है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 61.63 की औसत और 148.05 के स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका शतक अब चर्चा में है, जहां उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों में नाबाद 112 रन जड़े। केएल राहुल ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं। अगर वे इसी तरह बड़ी पारी खेलते रहे तो ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लेंगे।

दरअसल IPL में लगातार फ्लॉप साबित होने के बाद केएल राहुल पर टी20 फॉर्मेट से बाहर होने का दबाव था। उन्होंने नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था, जिसमें वो महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद से टी20 टीम से बाहर ही चल रहे थे। लेकिन अब उनके मौजूदा प्रदर्शन ने फिर से वापसी के दरवाज़े खोल दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे के लिए टी20 टीम चुनी जाएगी और राहुल का नाम मजबूत दावेदारों में शामिल है।

आईपीएल 2025 में KL Rahul का शानदार फॉर्म

बता दें कि IPL 2025 में राहुल ने अपने ट्रोलर को करारा जवाब दिया है। उनके बल्ले से इस सीजन में लगातार रन निकले हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जिस अंदाज़ में 112 रन ठोके, उसने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो, राहुल ने पिछले 6 महीनों में BCCI के पांच बड़े अधिकारियों को यह भरोसा दिला दिया है कि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़कर अपने पुराने अंदाज़ की झलक भी दिखाई है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल की पारी के दम पर 199 रन बनाए, हालांकि टीम को जीत नहीं मिल पाई।

क्या बने रहेंगे ऋषभ पंत और संजू सैमसन के साथ?

दरअसल टी20 टीम में वापसी की दौड़ में केएल राहुल का मुकाबला अब संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से भी है। बता दें कि पंत भी इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं लेकिन संजू ने कप्तानी के साथ बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाया है। राहुल को वापसी करनी है तो उन्हें सिर्फ विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं, बल्कि टॉप ऑर्डर बैटर के तौर पर अपनी जगह मजबूत करनी होगी। इतना ही नहीं इसके अलावा युवा बल्लेबाज़ जैसे यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, और तिलक वर्मा जैसे नाम भी टीम इंडिया की टी20 प्लेइंग इलेवन में लगातार मजबूती से खड़े हैं। ऐसे में राहुल को अगर टीम में वापसी करनी है, तो उन्हें इस प्रदर्शन को बनाए रखना होगा।