आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईपीएल की 10 टीमों में से 9 टीमों के कप्तान के नाम सामने आ चुके हैं, हालांकि अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को बड़ी रकम देकर खरीदा था। उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल को टीम अपना कप्तान बनाएगी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल कप्तानी करने के इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं।
अब सभी की नजरें कप्तान के ऐलान पर टिकी हुई हैं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपेगी। केएल राहुल के अलावा टीम में एक और बड़ा चेहरा है, जो कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में केएल राहुल के अलावा अक्षर पटेल एक ऐसा नाम हैं, जो कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल की जगह दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल को कप्तानी सौंप सकती है। बता दें कि अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान भी रह चुके हैं और कई मौकों पर टीम की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि, अब तक अक्षर पटेल ने पूरे सीजन के लिए कभी भी टीम की कप्तानी नहीं संभाली है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें मुख्य कप्तान के रूप में चुना जाता है या नहीं। न्यूज़ एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षर पटेल को जल्द ही दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
केएल राहुल ने ठुकराया ऑफर
इससे पहले, आईएनएस के हवाले से सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को कप्तानी का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। सूत्रों के मुताबिक, “आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी ने राहुल से कप्तानी करने के बारे में पूछा था, लेकिन केएल राहुल आईपीएल 2025 में एक कप्तान के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन से टीम में योगदान देना चाहते हैं।”
बता दें कि केएल राहुल अब तक आईपीएल में दो टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2020 और 2021 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाली थी, हालांकि दोनों सीजन में टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही। इसके अलावा, केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने 2022 में इस टीम की कप्तानी संभाली थी और टीम दोनों बार प्लेऑफ में पहुंची थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल को अपना कप्तान बना सकती है, लेकिन अब अक्षर पटेल कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।