MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

इस मैच में खेलेंगे केएल राहुल, वापसी का इंतजार हुआ खत्म, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए खुशखबरी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
दिल्ली कैपिटल्स के फैंस केएल राहुल की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। केएल राहुल ने आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला नहीं खेला था, ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि वह टीम से कब जुड़ेंगे। वहीं, अब केएल राहुल की वापसी को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
इस मैच में खेलेंगे केएल राहुल, वापसी का इंतजार हुआ खत्म, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए खुशखबरी

दिल्ली कैपिटल्स टीम के फैंस के लिए शानदार खबर है। दरअसल, क्रिकेटर केएल राहुल की वापसी की तारीख सामने आ गई है। बता दें कि हाल ही में केएल राहुल पिता बने हैं, जिसके चलते उन्होंने आईपीएल के दो मैच नहीं खेलने का फैसला किया था, लेकिन अब वह अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि हाल ही में अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। इस वजह से केएल राहुल ने परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के बाद से ही वह परिवार के साथ हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

कब खेलेंगे पहला मैच?

जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम से जुड़ जाएंगे। बता दें कि यह मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा और इस मैच में केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन कर सकते हैं। आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने केएल राहुल को मोटी रकम देकर खरीदा है। केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने नाम किया है, ऐसे में उनकी मौजूदगी टीम के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक राहुल ने सिर्फ एक ही मुकाबला मिस किया है।

पहले मैच में मिली टीम को जीत

दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद शानदार रही। अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम संतुलित नजर आ रही है। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में, लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, अब 30 मार्च को टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन बेहद खतरनाक टीम साबित हो रही है। दरअसल, टीम ने 286 रनों का स्कोर बना दिया था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उन्हें रोकने की पूरी कोशिश करनी होगी। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कम स्कोर पर रोक पाएंगे।