MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

संजू सैमसन नहीं, उनके भाई को बनाया गया कप्तान, हो गया बड़ा ऐलान

Written by:Neha Sharma
Published:
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के बड़े भाई सैली सैमसन को अहम जिम्मेदारी मिली है। वह केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी करेंगे। संजू सैमसन भी इस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें टीम की कमान नहीं मिली है।
संजू सैमसन नहीं, उनके भाई को बनाया गया कप्तान, हो गया बड़ा ऐलान

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इन दिनों वह न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए, बल्कि आईपीएल 2026 से पहले संभावित टीम बदलाव की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं। इस बीच, केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) के दूसरे सीजन से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने आगामी सीजन के लिए संजू सैमसन को कप्तान बनाने के बजाय उनके बड़े भाई सैली सैमसन को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

सैली सैमसन को मिली टीम की कमान

केसीएल 2025 के ऑक्शन में संजू सैमसन सबसे ज्यादा मांग वाले खिलाड़ियों में से एक थे। कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उन्हें रिकॉर्ड 26.80 लाख रुपये में खरीदा, जो इस लीग के इतिहास में किसी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बोली है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों के लिए 50 लाख रुपये का पर्स था, और कोच्चि ने अपने बजट का आधे से अधिक हिस्सा संजू को टीम में शामिल करने के लिए खर्च कर दिया। इसके बावजूद, कप्तानी की जिम्मेदारी संजू को नहीं, बल्कि उनके बड़े भाई सैली सैमसन को दी गई है, जो एक चौंकाने वाला फैसला है। संजू को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

सैली सैमसन को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने ऑक्शन में मात्र 75,000 रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था। अब उन पर इस फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। सैली एक बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक केरल की सीनियर टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उनके नाम 6 लिस्ट-ए मैचों में केवल 38 रन दर्ज हैं।

संजू सैमसन की केसीएल में पहली एंट्री

संजू सैमसन पहली बार केरल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे। पिछले साल केसीएल के उद्घाटन सीजन में वह लीग के ब्रांड एंबेसडर थे और भारतीय टीम के साथ व्यस्तता के कारण वह खेल नहीं पाए थे। इस बार, वह कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए मैदान पर उतरेंगे, और खास बात यह है कि वह अपने बड़े भाई सैली की कप्तानी में खेलेंगे। यह पहली बार होगा जब दोनों भाई सीनियर स्तर पर एक साथ किसी पेशेवर टूर्नामेंट में खेलेंगे। केसीएल का दूसरा सीजन 21 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा।