भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट के अनोखे रिकॉर्ड्स, जानें किसने कब दिखाया कमाल

Diksha Bhanupriy
Published on -
India-West Indies Test cricket

India-West Indies Test Cricket Records: 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। आज से नहीं बल्कि लंबे समय से यह दोनों टीम एक दूसरे से टेस्ट सीरीज में भिड़ती चली आ रही है। अब तक दोनों देशों के बीच 98 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत में 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबलों पर जीत दर्ज की है और 46 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया। आज हम आपको इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले और उसमें बनाए गए रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

रोमांचक रहे मुकाबले

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 10 से 14 नवंबर तक साल 1948 में खेला गया था जो ड्रॉ हुआ था। पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद लगातार भारत को 4 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। 1971 में यह दौर बदला और भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से हरा दिया।

बने हैं ये रिकॉर्ड

सीरीज के सबसे ज्यादा रन

अब तक खेली गई सीरीज में जिस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बने हैं वो रिकॉर्ड 1971 में सुनील गावस्कर ने 4 मैच खेलकर 774 रन बनाकर बनाया था। वहीं वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने 1948 में 5 मैचों की सीरीज में 779 रन बनाए थे।

सबसे बड़ा स्कोर

टेस्ट सीरीज में सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो 2018 में भारत ने 9 विकेट खोकर 649 रन राजकोट में बनाए थे वह भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं 1959 में नई दिल्ली में हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 644 रन का स्कोर बनाया था।

सबसे कम स्कोर

1987 में दिल्ली में हुए मुकाबले में भारत सिर्फ 75 रन ही बना पाया था। वहीं 2019 में नॉर्थ साउंड में रखे गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों पर सिमट गई थी।

सबसे बड़ी जीत

दोनों देशों के बीच हुई सबसे बड़ी जीत की बात करें तो साल 2018 में भारत ने 272 रन के साथ राजकोट में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2019 में नॉर्थ साउंड में 318 के साथ, और हैदराबाद में 10 विकेट से साल 2018 में जीत दर्ज की थी।

वेस्टइंडीज ने 336 रनों के साथ 1958 में कोलकाता में सीरीज जीती थी। 1959 में 295 रन और 10 विकेट के साथ जीत वेस्टइंडीज की झोली में गिरी थी।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड में सुनील गावस्कर ने 27 मैच में 2749 रन बनाए हैं और 28 मैच खेलकर क्लाइव लॉयड ने 2344 रन बनाए हैं।

इसके अलावा सबसे ज्यादा शतक भी सुनील गावस्कर ने लगाए हैं और यह संख्या 13 है। अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े है। वहीं वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 8 शतक लगाए हैं और क्लाइव ने 12 शतक अपने नाम किए हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News