50 वां शतक बनाकर कोहली बने वनडे क्रिकेट के भगवान, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Shashank Baranwal
Published on -
Virat Kohli

Virat Kohli Century: विश्व कप 2023 में रन मशीन विराट कोहली ने रिकार्डों की झड़ी लगा दी है। एक के बाद एक रिकार्ड अपने नाम कर रहे हैं। वहीं फिर से ऐतिहासिक पारी खेलते हुए किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। जिसके बाद वनडे में अब तक सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए।

वनडे में सबसे ज्यादा 50 शतक

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए वनडे का 50 वां शतक लगाया। अब विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कोहली के इस शतक के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • विराट कोहली- 50 शतक
  • सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
  • रोहित शर्मा- 31 शतक
  • रिकी पांटिंग- 30 शतक
  • सनथ जयसूर्या- 28 शतक

वनडे विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

विश्व कप 2023 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे विश्व कप संस्करण में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 711 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • विराट कोहली- विश्व कप 2023 में 711 रन
  • सचिन तेंदुलकर- विश्व कप 2003 में 673 रन
  • मैथ्यू हेडन- विश्व कप 2007 में 659 रन
  • रोहित शर्मा- विश्व कप 2019 में 648 रन
  • डेविड वार्नर- विश्व कप 2009 में 647 रन

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली। जिसके बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पांटिंग को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
  • कुमार संगकारा- 14234 रन
  • विराट कोहली- 13794 रन
  • रिकी पांटिंग- 13704 रन

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News