KKR VS RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 36वां मुकाबला रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। जहां कोलकाता ने 1 रनों से रोमांचक मुकाबले को जीत लिया है। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाई। वहीं 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने 20 ओवर में ऑलआउट होकर 221 रन ही बनाने में सफल हो पाई और 1 रन से मैच हार गई। वहीं RCB की लगातार यह 6ठीं हार है।
विल जैक्स और रजत पाटीदार की पारी न आई काम
RCB की टीम की तरफ से विल जैक्स और रजत पाटीदार दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान विल जैक्स ने 32 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके की मदद से अर्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाए। वहीं रजत पाटीदार ने भी 23 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 52 रन बनाए। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की पारी टीम को जिता नहीं सकी।
आंद्रे रसल ने झटके 3 विकेट
KKR की गेंदबाजी की बात करें तो आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सुनील नरेन और हर्षित राणा को 2-1 विकेट मिले। जबकि मिचे स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।
श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली। इस दौरान अय्यर ने शानदार खेलते हुए 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 36 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ फिल साल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। फिल साल्ट ने 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 14 गेंदों में 48 रन बनाए। RCB की गेंदबाजी की बात करें तो यश दयाल और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिला। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन को एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनीर नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क शामिल रहे।
इंपैक्ट प्लेयर- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, करन शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल खिलाड़ी शामिल रहे।
इंपैक्ट प्लेयर- अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विशाक, हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह।