आईपीएल 2025 में वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। कोलकाता की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर को लेकर एक बड़ा दाव खेल सकती है। दरअसल टीम वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए अपना नया कप्तान चुन सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। जिसके चलते अब टीम के सामने कप्तान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। हालांकि टीम में रिंकू सिंह भी कप्तानी की दावेदारी ठोक रहे हैं। इसके अलावा टीम आंद्रे रसल को भी अपना कप्तान चुन सकती है।
कोलकाता का टीम ने बड़ी रकम में ख़रीदा
दरअसल वेंकटेश अय्यर पिछले दो सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। टीम ने इस बार वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था। लेकिन मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने वेंकटेश ईयर पर बड़ी रकम खर्च की। दरअसल टीम ने अय्यर को 23.75 करोड रुपए में टीम में शामिल किया। अगर वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनते हैं तो, वह मध्य प्रदेश से पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान बनेंगे।
KKR spending Rs 23.75 crore on Venkatesh Iyer almost confirms his captaincy. Having his MP coach Chandrakant Pandit by his side will help. Iyer has a chance to make it big, very big. #IPL2025
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 28, 2024
जानिए क्या बोले मोहम्मद कैफ
वहीं कप्तानी को लेकर मीडिया द्वारा जब वेंकटेश अय्यर से पूछा गया तो वेंकटेश अय्यर ने कहा “कौन नहीं चाहेगा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लीड करना। अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है, तो खुशी होगी। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।” ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि वेंकटेश अय्यर कप्तानी को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। बता दें कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वेंकटेश अय्यर की कप्तानी को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। इसे लेकर मोहम्मद कैफ ने भी एक ट्वीट किया था। दरअसल उन्होंने लिखा कि “वेंकटेश अय्यर पर केकेआर का 23.75 करोड़ रुपए खर्च करना उनकी कप्तानी की पुष्टि करता है। अपने एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित का साथ रहने से उन्हें मदद मिलेगी। अय्यर के पास बड़ा मौका है।”