IPL 2025 के फाइनल में जब सभी की निगाहें विराट कोहली पर थीं, तब Krunal Pandya ने गेंद से कमाल कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 बड़े विकेट झटके और पंजाब किंग्स की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इससे पहले Krunal मुंबई इंडियंस के साथ 3 बार चैंपियन रह चुके थे, और इस बार RCB की जर्सी में उन्हें चौथी ट्रॉफी मिली। मैच के बाद Krunal ने कहा कि ये सीजन उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था और उन्होंने मैदान पर खुद को हर हाल में साबित करने की ठानी थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कृणाल पांड्या पर लगातार विश्वास जताया। हालांकि मैच के बीच में लग रहा था कि आरसीबी का जितना मुश्किल है क्योंकि पंजाब के प्रभ सिमरन ने और जोश इंग्लिश ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली थी लेकिन कृणाल पांड्या की बोलिंग ने पंजाब की झोली में से मैच को उठाकर आरसीबी की झोली में डाल दिया।
फाइनल से पहले Hardik Pandya से क्या बात हुई थी ?
दरअसल Krunal Pandya ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने फाइनल से पहले अपने छोटे भाई Hardik Pandya से खास बातचीत की थी। Krunal ने कहा, “मैंने हार्दिक से कहा कि अब पंड्या हाउस में 11 साल में 9 ट्रॉफियां हो गई हैं। हम दोनों ने IPL में जो कुछ पाया है, वो एक सपना जैसा लगता है।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने इस सीजन में खुद को बैक किया, खासकर तब जब टीम को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी। फाइनल में स्लो गेंदों से बॉलिंग करना रिस्क था, लेकिन मैंने हालात को पढ़ा और उसी के मुताबिक गेंदबाजी की। अगर आप तेज बॉल डालते, तो बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते थे।” दरअसल Krunal की इस बातचीत से साफ था कि वो मैदान में उतरने से पहले मानसिक रूप से तैयार थे और उन्हें पता था कि इस बार मौका हाथ से नहीं जाने देना है। यही कॉन्फिडेंस उनके प्रदर्शन में भी दिखा।
Krunal Pandya ने कैसे बदला मैच का रुख?
दरअसल पंजाब किंग्स अच्छी स्थिति में थी, लेकिन Krunal Pandya ने 9वें ओवर में प्रभसिमरन को आउट कर मैच में RCB की वापसी कराई। लेकिन असली गेम चेंजिंग मोमेंट 13वें ओवर में आया, जब उन्होंने जॉश इंगलिस को छक्का मारने की कोशिश में आउट करवा दिया। लियम लिविंगस्टोन ने लंबी बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा और पंजाब की रन चेज वहीं से लड़खड़ा गई। Krunal की गेंदबाजी न सिर्फ किफायती थी, बल्कि उन्होंने सही समय पर विकेट लेकर मैच की दिशा ही पलट दी। इससे पहले पंजाब के बल्लेबाजों ने अच्छे हाथ दिखाए थे, लेकिन Krunal ने उन पर ब्रेक लगाकर RCB को मैच में बनाए रखा। दरअसल RCB को हमेशा एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश रही है जो दबाव में अपनी भूमिका निभाए और इस सीजन में Krunal Pandya ने वही किया।





