न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला सैक्सटन ओवल, नेल्सन में खेला गया था। टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी के चलते न्यूज़ीलैंड की टीम को सिर्फ 177 रन के स्कोर पर रोक दिया गया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट, रोमारियो शेफर्ड ने एक विकेट और मैथ्यू फोर्ड ने दो विकेट चटकाए।
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा आखिरी ओवर की रही। आखिरी ओवर में मुकाबला वेस्टइंडीज की झोली में जा सकता था, लेकिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ काइल जेमिसन ने कमाल की गेंदबाजी की और मुकाबला वेस्टइंडीज से छीनकर न्यूज़ीलैंड की झोली में डाल दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच जानिए
वेस्टइंडीज की टीम ने 88 रन के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। लक्ष्य 178 रनों का था, ऐसे में वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ गई थीं और टीम लगभग मुकाबले से बाहर थी। लेकिन इसके बाद रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर ने 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने नौवें विकेट के लिए यह साझेदारी की और वेस्टइंडीज को 166 के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज को आखिरी 10 गेंदों में 17 रनों की जरूरत थी। रोमारियो शेफर्ड ने 19वें ओवर में चौका लगाकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया। लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैक डफी ने शमर स्प्रिंगर को आउट कर मुकाबले को मोड़ दिया और न्यूज़ीलैंड को बढ़त दिला दी।
अर्धशतक से चुके रोमारियो शेफर्ड
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 12 रनों की जरूरत थी और सिर्फ एक विकेट बचा था। रोमारियो शेफर्ड 48 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी ओवर न्यूज़ीलैंड की ओर से जेमिसन डालने आए। जेमिसन ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दूसरी गेंद पर शेफर्ड ने एक रन लेकर अकिल हुसैन को स्ट्राइक दी। वेस्टइंडीज को चार गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी। तीसरी गेंद पर अकिल हुसैन ने एक रन लेकर फिर से शेफर्ड को स्ट्राइक दी। अब वेस्टइंडीज को तीन गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। जेमिसन ने चौथी गेंद पर शेफर्ड को रन नहीं दिया। पांचवीं गेंद पर शेफर्ड फुल-टॉस गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में कैच दे बैठे और वेस्टइंडीज मुकाबला हार गया।





