क्रिकेट को हमेशा से ही अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। कहते हैं, आखिरी बॉल तक भी इस खेल में हार और जीत का फैसला नहीं होता है। अक्सर आखिरी बॉल पर भी मैच पलट जाता है। आपने क्रिकेट के कई ऐसे अजूबे सुने होंगे जिन्हें देखकर आपको विश्वास नहीं हुआ होगा। जब युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे तो कई लोगों को इस पर विश्वास करना मुश्किल हुआ था। जब वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए शतक लगाया, तब भी कई दिग्गजों को इस पर यकीन नहीं हुआ था क्योंकि ये अद्भुत कारनामे थे, लेकिन हकीकत हैं। लेकिन क्या आपने एक ऐसे कारनामे के बारे में सुना है जहां 6 गेंदों पर छह विकेट गिर गए हों?
क्रिकेट में गेंदबाजी को बेहद अहम माना जाता है। अक्सर गेंदबाजी में ऐसे कई रिकॉर्ड बनते हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते। हालांकि शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन या अनिल कुंबले जैसे गेंदबाजों ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिनके बारे में शायद आप जानते होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जहां 6 गेंदों में छह बल्लेबाज़ आउट हो गए।
जानिए किस टीम ने बनाया यह रिकॉर्ड?
दरअसल, हम जिस अजूबे की बात कर रहे हैं वह लंकाशायर टीम ने किया था। इस टीम के एक गेंदबाज ने क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। 4 जुलाई को नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ खेलते हुए इस गेंदबाज ने एक T20 मुकाबले में लगातार चार विकेट हासिल किए। इन चार विकेट के दौरान बॉलर ने हैट्रिक भी अपने नाम की। लेकिन असली रिकॉर्ड अगले मैच में देखने को मिला। दरअसल, अगला मैच टीम ने डर्बीशायर के खिलाफ खेला। जैसे ही यह मैच शुरू हुआ, टीम ने लगातार दो विकेट झटक लिए।
ऐसे हुआ यह रिकॉर्ड पूरा
दरअसल, यह हैट्रिक मार्क वुड ने ली थी। ऐसे में टीम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, टीम ने लगातार 6 गेंदों में छह विकेट अपने नाम कर लिए। हालांकि चार विकेट किसी एक बॉलर के नाम रहे जबकि दो विकेट किसी और गेंदबाज के नाम रहे, लेकिन टीम के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस रिकॉर्ड पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है लेकिन यह वाकई एक अजूबा है। बता दें कि लंकाशायर ने अपने दोनों मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। 5 जुलाई को डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। फिल सॉल्ट ने मात्र 57 गेंदों में 80 रन बनाए जबकि जोस बटलर ने सिर्फ 42 गेंदों में 54 रन बना दिए।





