MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लियम डॉसन ने 8 साल बाद टेस्ट में लिया विकेट, यशस्वी जायसवाल को बनाया शिकार

Written by:Neha Sharma
Published:
लियम डॉसन ने 8 सालों के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी की है। वो साल 2017 में टीम इंडिया के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले थे और इसके बाद उन्हें इंग्लैंड ने टीम से ड्रॉप कर दिया था। उन्होंने वापसी पर यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया।
लियम डॉसन ने 8 साल बाद टेस्ट में लिया विकेट, यशस्वी जायसवाल को बनाया शिकार

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर लियम डॉसन ने एक ऐतिहासिक वापसी की। करीब 3000 दिन यानी 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने का उनका इंतजार खत्म हुआ, और वह भी तब, जब उन्होंने भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को आउट किया। खास बात यह रही कि डॉसन ने अपनी सिर्फ सातवीं गेंद पर यह सफलता हासिल की, जिसने न केवल इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण ब्रेकथ्रू दिलाया, बल्कि उनकी वापसी को और भी यादगार बना दिया।

यशस्वी को कैसे फंसाया?

यशस्वी जायसवाल, जो 58 रन बनाकर पूरी तरह से क्रीज पर जम चुके थे, ने अपनी पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन 41वें ओवर की पहली गेंद पर लियम डॉसन ने उन्हें चकमा दे दिया। ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए डॉसन ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो हल्की ड्रिफ्ट के साथ तेजी से सीधी निकली। जायसवाल ने फ्रंट फुट पर इसे डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक के पास चली गई, जिन्होंने आसान कैच लपक लिया। यह विकेट इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि जायसवाल और केएल राहुल (46) की 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी थी।

8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी

लियम डॉसन की यह वापसी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार 2017 में टेस्ट क्रिकेट खेला था, और वह भी भारत के खिलाफ। उस चेन्नई टेस्ट में करुण नायर की ऐतिहासिक तिहरे शतक की चमक में डॉसन ने मुरली विजय और रविंद्र जडेजा के विकेट लिए थे। लेकिन इसके बाद उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। इस बार, शोएब बशीर की उंगली में चोट के कारण डॉसन को मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिला। बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा के एक शॉट से चोट लगी थी, जिसके बाद डॉसन को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। यह उनका चौथा टेस्ट मैच है, और उन्होंने इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

डॉसन का अनुभव और काउंटी क्रिकेट में दबदबा

35 साल के लियम डॉसन इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में एक जाना-माना नाम हैं। हैम्पशायर के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर ने 212 प्रथम श्रेणी मैचों में 371 विकेट लिए हैं और 10,731 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं। उनकी गेंदबाजी में सटीकता और बल्लेबाजी में निरंतरता ने उन्हें इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनाया है। 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट डेब्यू करने वाले डॉसन ने उस समय नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 66 रन बनाए थे, जो डेब्यू करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज के लिए उस पोजीशन पर सर्वोच्च स्कोर था।