MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

फुटबॉल मैच के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, एक खिलाडी की हुई मौत, कैमरे में कैद हुई खौफनाक घटना

Written by:Rishabh Namdev
Published:
एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के चलते एक खिलाडी की मौत हो गई जबकि अन्य खिलाडी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बिजली गिरने के बाद खिलाडी किस तरह से बेसुध हो गए इस खौफनाक वीडियो में देखा जा सकता है।
फुटबॉल मैच के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, एक खिलाडी की हुई मौत, कैमरे में कैद हुई खौफनाक घटना

खेल जगत में एक दुखद घटना की जानकारी सामने आई है। जिसके चलते खेल जगत में शोक की लहर फैल गई। जानकारी के अनुसार एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के चलते एक फुटबॉलर की मौत हो गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। वहीं इस घटना में न सिर्फ एक खिलाडी की मौत हो गई बल्कि अन्य खिलाडी और रेफरी भी बुरी तरह से घायल हो गए।

मैच के दौरान सभी खिलाडी ग्राउंड पर मौजूद थे, वहीं रेफरी और एक खिलाडी साथ में ग्राउंड में दिखाई दे रहे थे, इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली खिलाडी पर गिरती है जिसमें पास में ही खड़े रेफरी भी चपेट में आ जाते हैं। ग्राउंड में मौजूद अन्य खिलाडी भी आकाशीय बिजली के चलते जमीन पर गिर जाते हैं।

जानिए कहां की है यह घटना?

जानकारी के मुताबिक यह घटना पेरू के चिलका की बताई जा रही है जहां 3 नवंबर को दो घरेलु क्लब जुवेटा बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था जिसके चलते सभी दूर उत्साह देखा जा रहा था। लेकिन आकाशीय बिजली गिरने के चलते यह रोमांचक मैच मातम में बदल गया। दरअसल मैच में खेल रहे सभी खिलाडी ग्राउंड पर दिखाई दे रहे थे। आकाशीय बिजली गिरते ही एक खिलाड़ी की जान चली गई। जबकि अन्य खिलाडी भी ग्राउंड पर गिरे हुए पाए गए।

स्टार प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की हुई मौत

दरअसल मैच के पहले हाफ की यह घटना बताई जा रही है। पहले हाफ में जुवेंटड बेलाविस्टा ने 2-0 से बढ़त बना ली थी। वहीं अचानक मौसम बिगड़ता हुआ दिखाई दिया जिसके चलते आसमान में अचानक गहरे काले बदल दिखाई दिए। हालांकि मौसम बिगड़ते देखते हुए रेफरी ने निर्णय लिया कि मुकाबले को रोका जाए। वहीं मुकाबले को रोकने के निर्णय के चलते सभी प्लेयर्स मैदान से बाहर जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान स्टार प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा पर आकाशीय बिजली गिर जाती है और इस दुखद घटना में उनकी मौके पर मौत हो जाती है। इसके अलावा इस घटना में रेफरी समेत 5 प्लेयर्स भी जमीन पर भी गिर जाते हैं। जिसके चलते उन्हें भी गंभीर रूप से चौंट आती है।