MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

भारत पहुंचे फुटबॉलर लियोनेल मेसी, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में फ्रेंडली मैच खेलेंगे, 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे

Written by:Rishabh Namdev
आज दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत पहुंचे हैं। आज कोलकाता और हैदराबाद में लियोनेल मेसी फ्रेंडली मैच खेलेंगे और उसके बाद वह मुंबई के लिए रवाना होंगे। लियोनेल मेसी तीन दिन भारत में रहेंगे। 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने के बाद वह अपने दौरे को समाप्त करेंगे।

दुनिया भर में मशहूर और अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं। वह देर रात 3:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। भारत में इस समय वह GOAT इंडिया टूर कर रहे हैं। दरअसल लियोनेल मेसी यूनाइटेड नेशंस की चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर हैं और इसी के चलते वह भारत आए हैं। सुबह 9:30 बजे लियोनेल मेसी अपने फैंस से मिलेंगे। रात 3:30 बजे जब लियोनेल मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे, तब भी फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। लंबी-लंबी कतारों में फैंस खड़े रहे और लियोनेल मेसी की एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आए।

दरअसल अपने इस टूर में लियोनेल मेसी भारत में 15 दिसंबर तक तीन दिनों के भीतर चार शहरों का दौरा करने वाले हैं, जिनमें नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं। इस दौरान लियोनेल मेसी कई बड़े सितारों से मिलेंगे। बता दें कि मेसी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह सौरव गांगुली और शाहरुख खान से भी कोलकाता में मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 15 दिसंबर को मुलाकात करेंगे

लियोनेल मेसी के दुनिया भर में कई फैंस हैं और भारत में भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है। लियोनेल मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 15 दिसंबर को मुलाकात करेंगे और अपना दौरा खत्म करेंगे। इसके अलावा वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी मिलेंगे। नरेंद्र मोदी से यह मुलाकात कई मायनों में खास मानी जा रही है, खासतौर पर मेसी के भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के सहयोग के रूप में इसे देखा जा रहा है।

दौरे पर नजर डालें तो आज 13 दिसंबर को लियोनेल मेसी हैदराबाद में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलेंगे। इसके साथ ही वह म्यूजिकल सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे। कोलकाता में लियोनेल मेसी द्वारा युवा भारतीय स्टेडियम में सुबह करीब 11:30 बजे उनकी 70 फीट ऊंची मूर्ति का वर्चुअल अनावरण किया जाएगा।

मुंबई में 14 दिसंबर का दिन बेहद खास

कोलकाता में आज करीब 12:30 बजे लियोनेल मेसी एक फ्रेंडली मैच खेलेंगे, जिसके बाद वह 2:00 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। हैदराबाद में फ्रेंडली मैच खेलने के बाद 14 दिसंबर को लियोनेल मेसी मुंबई पहुंचेंगे। मुंबई में 14 दिसंबर का दिन बेहद खास रहेगा। दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच में लियोनेल मेसी हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुंबई से वह 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और दोपहर 1:30 बजे लियोनेल मेसी सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद वह 15 दिसंबर को ही अपना भारत का यह दौरा समाप्त कर देंगे और वापस लौट जाएंगे।

न सिर्फ लियोनेल मेसी बल्कि इस दौरान एक और स्टार भारत आने वाला है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉलर लुइस सुआरेज भी लियोनेल मेसी के साथ फ्रेंडली मैच खेल सकते हैं। इस दौरान अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल के भी मुंबई में मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मेसी का यह दौरा फुटबॉल के लिहाज से काफी खास माना जा रहा है। भारत में फुटबॉल को और बढ़ावा देने के लिए यह फ्रेंडली मैच आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि इसके लिए फैंस को टिकट खरीदने होंगे। वर्ल्ड चैंपियन मेसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक टिकट को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। हैदराबाद में टिकट की शुरुआती कीमत 2250 रुपये रखी गई है, जबकि कोलकाता में 4366 रुपये, मुंबई में 7080 रुपये और दिल्ली में 7670 रुपये रखी गई है।