इन क्रिकेटर्स की मोहब्बत रह गई थी अधूरी! किसी को एक्ट्रेस ने ठुकराया तो किसी का रिश्ता टूटा

भारतीय क्रिकेटर्स अपनी धाकड़ परफॉर्मेंस से जितने मैदान में चर्चा में रहते हैं, उतनी ही सुर्खियां उनकी लव लाइफ भी बटोरती है। कई क्रिकेटर ऐसे भी रहे, जिनका दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आया लेकिन ये मोहब्बत शादी तक नहीं पहुंच पाई। आइए जानते हैं किन दिग्गजों की मोहब्बत रह गई अधूरी।

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता हमेशा से लोगों को रोमांचित करता रहा है। कई ऐसे मौके आए जब फैंस ने अपने फेवरेट क्रिकेटर और एक्ट्रेस को एक साथ देखा और अंदाजा लगाया कि मामला कुछ खास है। लेकिन हर प्यार को मंज़िल नहीं मिलती, और इन खिलाड़ियों की मोहब्बत भी ऐसी ही रही जो शुरू तो हुई, लेकिन मुकम्मल न हो सकी।

रवि शास्त्री और अमृता सिंह की अधूरी कहानी

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री का नाम एक वक्त बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह से जुड़ा था। ये रिश्ता तब शुरू हुआ जब दोनों एक मैगजीन के कवर शूट पर मिले। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शास्त्री ने अमृता को न्यूयॉर्क में प्रपोज भी किया था। दोनों की जोड़ी को लेकर खूब चर्चाएं थीं लेकिन किसी निजी कारण की वजह से यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। अमृता बाद में अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर चुकी हैं, जबकि रवि शास्त्री की शादी अलग परिवार में हुई।

युवराज सिंह और किम शर्मा का रिश्ता

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के हैंडसम खिलाड़ी युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा का रिश्ता भी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहा। दोनों को कई बार साथ देखा गया, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। दरअसल एक वक्त ऐसा था जब फैंस को लगा कि ये रिश्ता शादी तक पहुंचेगा, लेकिन अचानक दोनों अलग हो गए। बाद में युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेज़ल कीच से शादी कर ली। हालांकि किम शर्मा के साथ उनका रिश्ता भले खत्म हो गया, लेकिन यह फैंस के लिए हमेशा दिलचस्प रहा।

माही और राय लक्ष्मी की अधूरी मोहब्बत

दरअसल महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी एक वक्त खबरें आईं थीं कि वे साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी को डेट कर रहे हैं। 2008-09 के दौरान दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था। उस दौर में राय लक्ष्मी ने इस रिश्ते को ‘युवावस्था की गलती’ तक कह दिया था। हालांकि इस रिश्ते का अंत जल्दी हो गया और धोनी ने साक्षी से शादी कर ली। आज धोनी एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रहे हैं और उनकी बेटी जीवा भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है।

इमरान खान और जीनत अमान का किस्सा

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान की लव स्टोरी भी काफी मशहूर रही। 1970 के दशक में जब इमरान भारत आए थे, तब उनकी मुलाकात जीनत अमान से हुई थी। बताया जाता है कि इमरान खान ने एक बार टीम से झूठ बोलकर जीनत के साथ बर्थडे मनाया था। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया। इमरान खान बाद में ब्रिटिश हेरिस जैमिमा से शादी कर चुके हैं, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News