लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने IPL नीलामी पर खड़े किए सवाल, कहा- ये बेहद अजीब है, किसी भी खेल…

आईपीएल 2025 के बीच अब आईपीएल की नीलामी को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने नीलामी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि हर 3 साल में नीलामी होना सही नहीं है, क्योंकि इस वजह से अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में निराशाजनक रहा है। इसी बीच टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने आईपीएल की नीलामी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नीलामी को अजीब बताया है। उनका कहना है कि मेगा नीलामी हर 3 साल में होती है, जिससे हर टीम अपने अहम खिलाड़ी गंवा देती है। इससे टीमें कमजोर हो जाती हैं और दूसरी टीमें मजबूत बन जाती हैं, क्योंकि उनके पास अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होता है।

जानकारी दे दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। इसके बाद केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया। आईपीएल 2025 में केएल राहुल का बल्ला जमकर बोल रहा है। ऐसे में अब लखनऊ सुपर जायंट्स को केएल राहुल ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ये बेहद अजीव है: जस्टिन लैंगर

इसी बीच लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि पिछले सीजन में तकरीबन 20 खिलाड़ियों को रिटेन करने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। किसी भी खेल में ऐसा नहीं होता है। आगे बोलते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा कि पिछले साल हमारे पास 25 खिलाड़ी थे, जिनमें से पांच को हमने रिटेन किया और बाकी 20 खिलाड़ियों को बोली में जाने दिया। फिर मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को दोबारा खरीदना पड़ता है। ऐसा हर 3 साल में होता है, जो थोड़ा अजीब लगता है। क्या आप कोई ऐसा खेल जानते हैं जिसमें यह सब होता हो? मेरे लिए 20 खिलाड़ियों को रिटेन करना सही रहता।

भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर बेहद मेहनती होते हैं। ये खिलाड़ी अपनी मेहनत पर ध्यान देते हैं और यही वजह है कि ये हमेशा अगले स्तर पर खेलते हैं। जस्टिन लैंगर ने कहा कि भारत में काम करने की भूख है, जो मैंने कहीं और नहीं देखी। वे लगातार अभ्यास करते रहते हैं। यह बहुत अच्छा है। मुझे हमेशा लगता था कि हम मेहनत करते हैं, लेकिन ये लोग अलग लेवल पर मेहनत करते हैं।

जानकारी दे दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। टीम इस समय पांचवें स्थान पर मौजूद है। हालांकि अब 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News