बांग्लादेश के ऑफ-स्पिनर महेदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 16 जुलाई 2025 को खेले गए इस मैच में महेदी ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिससे उन्होंने भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर पहली बार उनके खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली।
हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ा
हसन ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए कोलंबो में विदेशी गेंदबाजों के लिए टी20I में बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था, जिन्होंने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। महेदी ने हरभजन के रिकॉर्ड को एक रन से पीछे छोड़ते हुए 4/11 के आंकड़े हासिल किए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था।
श्रीलंका की बल्लेबाजी को किया तहस-नहस
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन महेदी की घातक गेंदबाजी ने उनकी शुरुआत को बिखेर दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को गोल्डन डक पर आउट किया, फिर पांचवें ओवर में दिनेश चांडीमल को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका और पथुम निसांका (46) को आउट कर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 132 रन बना सकी, जिसमें निसांका (46) और दासुन शनाका (35) ही कुछ हद तक रन जोड़ पाए। महेदी की इस शानदार गेंदबाजी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिलाया।
तंजीद हसन ने दिलाई आसान जीत
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भले ही खराब रही, जब परवेज हुसैन इमोन पहली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तंजीद हसन ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल थे। उनके साथ लिटन दास (32) और तौहीद हृदोय ने नाबाद 59 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को 16.3 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत ने न बांग्लादेश को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जिताई।





