अगर किसी भी दिग्गज खिलाड़ी से कहा जाए कि वह अपनी ड्रीम टीम चुने, तो वह ज़रूर विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करेगा। लेकिन हम आपको जो खबर बता रहे हैं, वह आपको चौंका सकती है। दरअसल, क्रिकेट के मास्टरमाइंड महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपनी ड्रीम टीम में न तो रोहित शर्मा को जगह दी है और न ही विराट कोहली को।
2011 वर्ल्ड कप विनर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी ड्रीम टीम को लेकर खुलासा किया, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को टॉप ऑर्डर में रखा है। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई है।

इन खिलाड़ियों को चुना धोनी ने (Mahendra Singh Dhoni)
दरअसल, एक पॉडकास्ट में महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप हमेशा टॉप ऑर्डर में ही रखना चाहेंगे। जब उन्हें खेलते देखा है, तो लगता है कि उनसे बेहतर आज तक कोई नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, “मैं अपने भारतीय खिलाड़ियों में वीरू पा को ओपनिंग के लिए ही चुनूंगा वीरू पा (वीरेंद्र सहवाग), सचिन, दादा (सौरव गांगुली) क्योंकि आप जानते हैं कि हर किसी को उनके पीक पर कल्पना कीजिए, और खूबसूरती यह है कि जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे, तो आपको लगेगा कि उनसे बेहतर कोई नहीं है। क्रिकेट उतार-चढ़ाव का खेल है, ऐसे में चयन करना बेहद मुश्किल हो जाता है, लेकिन बड़े होते हुए हमने इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा है।”
युवराज सिंह को भी टीम में दी जगह (Mahendra Singh Dhoni)
महेंद्र सिंह धोनी ने इन खिलाड़ियों के अलावा युवराज सिंह को भी अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि किस प्रकार युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान ड्रीम टीम का पूरा नाम बताने से इनकार कर दिया। उनका मानना है कि इस टीम में किसी एक को चुनना मुश्किल है।
इसे लेकर धोनी ने कहा, “जब युवराज छह छक्के मार रहा था, तो आप कहते हैं कि आप किसी और को नहीं देखना चाहते। बात यह है कि मुझे किसी एक को क्यों चुनना चाहिए? मैं हर किसी को एंजॉय क्यों नहीं कर सकता? आप जानते हैं कि उन्होंने भारत के लिए कितना योगदान दिया है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि हम जहां भी खेले, वहां टूर्नामेंट जीतें।”