MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे, रोहित, शुभमन, मोहम्मद शमी के अलावा विराट कोहली ने भी ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूट गए। दरअसल, रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 17 आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं, जबकि विराट कोहली ने 16। इसके साथ ही शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने भी इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे, रोहित, शुभमन, मोहम्मद शमी के अलावा विराट कोहली ने भी ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ अपनी शुरुआत की। इस जीत में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। मैच में शुभमन गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जमाया, जबकि केएल राहुल ने 41 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा ने भी 41 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए।

इन 41 रनों की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, रोहित शर्मा 11,000 वनडे रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने मात्र 222 मैचों में 11,000 रन पूरे किए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 261 मैचों में यह आंकड़ा छू लिया है।

शुभमन गिल ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में और भी कई रिकॉर्ड टूटे। शुभमन गिल ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। शुभमन गिल सबसे कम पारियों में 8 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने मात्र 51 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि इससे पहले शिखर धवन ने 57 पारियों में भारतीय टीम के लिए 8 शतक लगाए थे।

मोहम्मद शमी ने भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया

इसके अलावा, इस मैच में मोहम्मद शमी ने भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईसीसी टूर्नामेंट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 5 बार 5 विकेट लिए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा ने यह कारनामा दो बार किया है। मोहम्मद शमी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने 74 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि इससे पहले जहीर खान ने 71 विकेट लिए थे।

विराट कोहली का नाम भी रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली का नाम भी रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हुआ। विराट कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने 157 कैच लिए हैं, जबकि इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 156 कैच पकड़े थे।