Fri, Dec 26, 2025

विराट कोहली से अपनी बेटी की शादी करना चाहता था ये दिग्गज खिलाड़ी! जानिए क्या थी वजह

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोहली जब जवान थे और शादीशुदा नहीं थे, तब वे चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी विराट से हो। साथ ही उन्होंने कोहली के गुस्से, टेस्ट रिटायरमेंट और हालिया बदले रवैये पर भी खुलकर बात की है।
विराट कोहली से अपनी बेटी की शादी करना चाहता था ये दिग्गज खिलाड़ी! जानिए क्या थी वजह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क टेलर ने विराट कोहली से जुड़ी एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली बात सामने रखी है। दरअसल उन्होंने कहा कि जब कोहली की शादी नहीं हुई थी, तब वे उन्हें अपनी बेटी के लिए एक आदर्श जीवनसाथी मानते थे। LiSTNR Sport के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए टेलर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कोहली से मिलवाया भी था और मजाक में कहा था कि वो चाहें तो उससे शादी कर सकती है।

दरअसल मार्क टेलर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि कोहली का टेस्ट से संन्यास लेना उनके लिए पर्सनली अच्छा रहा होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट को इसका नुकसान हुआ है। टेलर ने कहा, “मैंने पिछले एक साल में विराट को अलग रूप में देखा गुस्से से भरे, झल्लाए हुए। जब खिलाड़ी अपने खेल से नाराज हो जाए, तो वह उसे छोड़ने के बारे में सोचने लगता है।” उनका मानना है कि कोहली को यह महसूस हो गया था कि अब वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी ऊर्जा नहीं दे पा रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने खुद को रेड बॉल क्रिकेट से अलग कर लिया। हालांकि टेलर ने यह भी कहा कि कोहली हमेशा एक सज्जन इंसान रहे हैं और उनके अंदर जुनून और कंपीटीशन दोनों का बेहतरीन मेल है।

कोहली से क्यों करना चाहते थे बेटी की शादी ?

दरअसल इस इंटरव्यू में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाली बात यह रही कि टेलर ने कोहली को एक ‘आदर्श दामाद’ के रूप में देखा था। उन्होंने कहा, “जब मेरी बेटी 17 साल की थी, तब मैंने उसे विराट से मिलवाया और कहा कि अगर तुम चाहो तो उससे शादी कर सकती हो।” हालांकि यह मजाक में कहा गया था, लेकिन इससे साफ होता है कि टेलर को कोहली की पर्सनालिटी कितनी पसंद थी। दरअसल उन्होंने कोहली को एक जेंटलमैन बताया और कहा कि वह मैदान पर आक्रामक हो सकते हैं, लेकिन निजी जीवन में काफी बैलेंस और समझदार हैं। टेलर की इस बात ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

टेस्ट से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में जलवा 

बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाया। फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर कोहली की टीम ने वह इतिहास रच दिया, जिसका इंतज़ार सालों से था। टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कोहली का यह परफॉर्मेंस बताता है कि उन्होंने खुद को फिर से फ्रेस किया है। कोहली ने बल्ले से खूब रन बरसाए। उनके एग्रेसन और जुनून का सही इस्तेमाल हुआ और टीम ने पूरे सीजन में संतुलित क्रिकेट खेला। RCB की जीत बताती है कि कोहली में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है, और सही फॉर्मेट में उन्हें खेलने का मौका मिले तो वह अब भी चमत्कार कर सकते हैं।