भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली थी। इसका असर कई चीजों पर पड़ा, लिहाजा क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक आईपीएल पर भी इसका असर देखने को मिला। तनाव बढ़ जाने के कारण आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि अब बॉर्डर पर स्थिति सामान्य हो गई है, जिसके चलते बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 के बाकी मैचों का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी समस्या विदेशी खिलाड़ियों को लेकर देखने को मिल रही है। दरअसल, अब कई विदेशी खिलाड़ियों का इंटरनेशनल टीम में शामिल होना जरूरी है, ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं।
हालांकि इसी बीच बीसीसीआई द्वारा विदेशी क्रिकेट बोर्ड से संपर्क साधा जा रहा है ताकि विदेशी खिलाड़ी भी बाकी के बचे हुए लीग मैचों में हिस्सा ले सकें। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया का एक दिग्गज खिलाड़ी इससे नाराज हो गया है। जानिए इस मामले को लेकर उनकी क्या राय है।

जिंदगी महत्वपूर्ण है, उनकी सैलरी नहीं: मिशेल जॉनसन
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने इसको लेकर अपनी राय रखी। उनका कहना है कि किसी भी खिलाड़ी को फिर से आईपीएल में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा विदेशी क्रिकेट बोर्ड पर दबाव डाला गया है कि खिलाड़ी आईपीएल में उपलब्ध हों। लेकिन जॉनसन का मानना है कि खिलाड़ियों की जिंदगी महत्वपूर्ण है, उनकी सैलरी नहीं। मिशेल जॉनसन द्वारा वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में अपने कॉलम में यह बात लिखी गई है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे यह निर्णय लेना है कि क्या मुझे भारत वापस जाना है और टूर्नामेंट में शामिल होना है, तो यह एक आसान फैसला होगा। मेरा जवाब होगा—”नहीं”। जीवन और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं, सैलरी नहीं। यह एक व्यक्तिगत निर्णय होना चाहिए।
शानदार रहा मिशेल जॉनसन का करियर
इस दौरान मिशेल जॉनसन ने पीएसएल और आईपीएल दोनों को लेकर यही बात रखी। उनके मुताबिक, दोनों में किस खिलाड़ी को लौटना है या नहीं, यह खिलाड़ी के ऊपर होना चाहिए। दोनों टूर्नामेंट को अभी खत्म कर देना चाहिए या किसी और जगह पर शिफ्ट करने का विचार करना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह बात भी स्वीकारी है कि इससे वित्तीय रूप में कठिनाई आ सकती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने लगभग 73 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 313 विकेट चटकाए, जबकि 153 वनडे मुकाबलों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 30 टी20 मुकाबले भी खेले हैं।