आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के सबसे शानदार ऑलराउंडर मिशेल मार्श अपनी बैक इंजरी से उबर चुके हैं और अब वह जल्द ही लखनऊ की टीम के साथ प्रैक्टिस में जुड़ जाएंगे और आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही भारत पहुंचेंगे और टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी समस्या सामने आई है। दरअसल, मिशेल मार्श गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, फिलहाल वे केवल बल्लेबाजी ही कर पाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत यह बड़ा फैसला लिया है। फिलहाल, मिशेल मार्श को सिर्फ बल्लेबाजी करने दी जाएगी और उन्हें गेंदबाजी पर फोकस नहीं करने दिया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशेल मार्श 18 मार्च तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

टीम ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुना
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुना है। ऋषभ पंत को बड़ी रकम देकर टीम ने खरीदा था। टीम में कई बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। हालांकि, अब मिशेल मार्श का पूरी तरह से फिट हो जाना टीम के लिए राहत भरी खबर है। मिशेल मार्श एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उनके पास इंटरनेशनल मैचों का भी अनुभव है। मिशेल मार्श कई आईसीसी टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं, ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और ऋषभ पंत की कप्तानी में भी मदद कर सकते हैं।
कैसा रहा मिशेल मार्श का आईपीएल करियर
बता दें कि मिशेल मार्श आईपीएल में अब तक पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स उनकी छठी टीम होने वाली है। दरअसल, मार्श अब तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रह चुके हैं। अब तक उन्होंने 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127.64 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 665 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है। उन्होंने तीन बार 50+ रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं, गेंदबाजी में मार्श का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने कुल 37 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके फिट हो जाने से टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही भरपूर मदद मिलेगी।