गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इस मैच में मिचेल मार्श की धमाकेदार सेंचुरी और बटलर की आतिशी पारी ने ऑरेंज कैप की रेस में जबरदस्त उथल-पुथल मचा दी है। विराट कोहली तीन पायदान लुढ़ककर अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि मार्श ने टॉप-4 में एंट्री कर ली है। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की ये रेस इतनी शानदार हो चुकी है कि टॉप-10 में लगातार बदलाव हो रहा है।
ऑरेंज कैप अभी भी गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास है, लेकिन उनका दबदबा अब कमजोर होता दिख रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 638 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन एलएसजी के खिलाफ वे सिर्फ 21 रन ही बना सके, जिससे दूसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल उनसे महज दो रन पीछे पहुंच गए हैं।

गिल ने बनाए 636 रन
गिल के खाते में भी 13 मैचों में 636 रन हो चुके हैं। वहीं तीसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने शानदार फॉर्म में रहते हुए 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं। मिचेल मार्श की 117 रनों की पारी के बाद वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके कुल रन 560 हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 559 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। जोस बटलर की 533 रन वाली इनिंग उन्हें छठे नंबर पर लेकर आई है, वहीं निकोलस पूरन भी 511 रनों के साथ टॉप-7 में शामिल हो चुके हैं। विराट कोहली जो लंबे वक्त तक ऑरेंज कैप होल्डर की रेस में थे, अब आठवें स्थान पर हैं, उनके नाम 505 रन हैं।
Purple Cap में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे
पर्पल कैप की रेस में फिलहाल कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है, लेकिन गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर को एक स्थान का फायदा मिला है। उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट झटके हैं और इस लिस्ट में अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। एलएसजी के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिए और एक विकेट लिया। पर्पल कैप फिलहाल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जिन्होंने अपने लगातार प्रदर्शन से इस खिताब को बरकरार रखा हुआ है। हालांकि अब सबसे बड़ी जंग टॉप की टीमों में ही दिखाई देगी क्योंकि बाकी टीमें अब इस रेस से बाहर हो चुकी है।