ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दरअसल, स्टार्क ने यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया के आगामी इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान में रखकर लिया है। बता दें कि 2026 के अंत में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट का शेड्यूल पूरी तरह से पैक है। वहीं 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को भी स्टार्क ने प्राथमिकता दी है। ऐसे में मिचेल स्टार्क ने T20 क्रिकेट से संन्यास का निर्णय लिया है।
बता दें कि मिचेल स्टार्क का T20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अब ऑस्ट्रेलिया को एक नया तेज गेंदबाज तलाशना होगा जो मिचेल स्टार्क की कमी पूरी कर सके।
शानदार रहा है मिचेल स्टार्क का करियर
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 79 विकेट अपने नाम किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि 2021 में यूएई में हुए T20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को चैंपियन बनाया। मिचेल स्टार्क का कहना है कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर T20 मैच का आनंद उठाया है। मैं 2021 का T20 वर्ल्ड कप खेला, जिसमें हमारी टीम जीती। टीम के साथ रहा और साथ में मजा किया।
क्यों लिया यह बड़ा फैसला?
वहीं अब मिचेल स्टार्क का कहना है कि वह टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट पर अपना फोकस करेंगे। टेस्ट क्रिकेट हमेशा से उनकी पहली प्राथमिकता रही है। 2026 में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट शेड्यूल काफी व्यस्त है। ऑस्ट्रेलिया 2026 के मध्य में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा, जबकि 2027 में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज होने वाली है। 2027 में एशेज सीरीज भी रहेगी। वहीं, वनडे क्रिकेट पर नजर डालें तो 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के दौरान होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में 2027 में ऑस्ट्रेलिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरेगा। संन्यास के दौरान स्टार्क ने कहा कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप, भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज और एशेज सीरीज को देखकर मैंने यह बड़ा फैसला लिया है। यह मुझे इनके लिए फिट रहने में मदद करेगा।





