Sun, Dec 28, 2025

आईपीएल 2025 में जिसने टीम को डुबाया! इस लीग में मचा दिया धमाल, बना डाले 38 गेंदों में 88 रन

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 में फ्लॉप रहे Jack Fraser McGurk ने मेजर लीग क्रिकेट में ताबड़तोड़ अंदाज़ में वापसी की है। सिडनी यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 88 रन बना डाले और 11 छक्के जड़ते हुए लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दीं। वहीं इस मैच में हारिस रऊफ ने भी 4 विकेट लेकर टीम को 32 रन की शानदार जीत दिलाई।
आईपीएल 2025 में जिसने टीम को डुबाया! इस लीग में मचा दिया धमाल, बना डाले 38 गेंदों में 88 रन

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर पानी फेरने वाले Jack Fraser McGurk ने अब मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया है। दरअसल San Francisco Unicorns की ओर से खेलते हुए उन्होंने Los Angeles Knight Riders के खिलाफ 38 गेंदों पर 88 रन कूट डाले, जिसमें 11 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 219 रन बनाए और मैच में 32 रन से जीत हासिल की है।

दरअसल San Francisco Unicorns और Los Angeles Knight Riders के बीच मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया। San Francisco की शुरुआत धीमी रही लेकिन Jack Fraser McGurk और Finn Allen ने रफ्तार पकड़ ली। बता दें कि McGurk ने सिर्फ 38 गेंदों में 88 रन जड़ दिए, जबकि Allen ने 27 गेंदों में 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई जिसने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। कूपर कोनोली (20), संजय कृष्णमूर्ति (12) और हसन खान (11) ने भी जरूरी योगदान दिया। Los Angeles के गेंदबाज़ सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने चार-चार ओवर में 42-42 रन दिए और सिर्फ एक-एक विकेट ही निकाल सके। उनका अनुभव काम नहीं आया क्योंकि McGurk का आक्रामक अंदाज़ हर प्लान पर भारी पड़ा।

हारिस रऊफ की धारदार गेंदबाज़ी

दरअसल 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Los Angeles Knight Riders की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। भारत के पूर्व U-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने जरूर 53 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मैथ्यू ट्रंप (41) और सुनील नरेन (27) ने अंत में हाथ दिखाए, लेकिन टीम 19.5 ओवर में 187 रन पर सिमट गई। San Francisco Unicorns के लिए पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ सबसे बड़ी ताकत बने। उन्होंने 4 विकेट लेकर Los Angeles की बैटिंग की कमर तोड़ दी। उनके अलावा बाकी गेंदबाज़ों ने भी सही समय पर विकेट लेकर मैच को एकतरफा बना दिया।

MLC में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने McGurk

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने Jack Fraser McGurk को IPL 2025 में 9 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वे 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बना सके। खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब MLC में इस ताबड़तोड़ पारी के बाद उन्होंने दिखा दिया है कि उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। उनकी इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।