MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

मोहम्मद अजहरुद्दीन ही नहीं, इन क्रिकेटर्स ने भी आजमाया राजनीति के मैदान में हाथ, देखिए पूरी लिस्ट

Written by:Rishabh Namdev
आपने ऐसे कई क्रिकेटर्स देखे होंगे जिन्होंने क्रिकेट के अलावा राजनीति में भी नाम कमाया है। हाल ही में मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम चर्चा में है। दरअसल, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना सरकार के मंत्रिमंडल में जगह बना ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने राजनीति में बड़ा पद हासिल किया।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ही नहीं, इन क्रिकेटर्स ने भी आजमाया राजनीति के मैदान में हाथ, देखिए पूरी लिस्ट

क्रिकेटर्स रिटायरमेंट के बाद अन्य फील्ड में अपना करियर बनाते हैं। भारत में कई ऐसे क्रिकेटर्स रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद राजनीति के मैदान पर भी हाथ आजमाया और उसमें सफल रहे। इस समय भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम चर्चा में है। दरअसल, मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अब पॉलिटिक्स में भी सिक्सर जड़ दिया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने राजनीति में भी शानदार प्रदर्शन किया और राजनीति के क्षेत्र में खूब नाम कमाया। चलिए, हम आपको उन खिलाड़ियों की लिस्ट बता रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के बाद राजनीति के मैदान पर भी धमाल मचाया।

नवजोत सिंह सिद्धू

इस लिस्ट में पहला नाम नवजोत सिंह सिद्धू का है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 2004 में भाजपा की टिकट पर अमृतसर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में जीत भी हासिल की थी। हालांकि बाद में नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी बदल ली और कांग्रेस में शामिल हो गए। वह पंजाब सरकार में मंत्री भी रहे। इतना ही नहीं, कांग्रेस के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन भी थाम लिया। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू को क्रिकेट के अलावा राजनीति की पिच पर भी बेहद सफल खिलाड़ी माना जाता रहा है। हालांकि अब वह राजनीति और क्रिकेट दोनों से ही दूर हैं।

गौतम गंभीर

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम गौतम गंभीर का आता है। गौतम गंभीर ने 2019 में भाजपा का दामन थामा था। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन 2024 में गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास ले लिया और फिर से क्रिकेट का दामन थाम लिया और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन गए।

कीर्ति आजाद

इस लिस्ट में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद का नाम भी शामिल है। दरअसल, कीर्ति आजाद ने भाजपा का दामन थामा था, लेकिन बाद में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को चुन लिया और अब वह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।

यूसुफ पठान

इस लिस्ट में यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है। यूसुफ पठान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राजनीति की पिच पर एंट्री की थी। दरअसल, यूसुफ पठान ने टीएमसी का दामन थामा था और पश्चिम बंगाल की बरहमपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसे उन्होंने जीत लिया और अब वह सांसद के रूप में काम कर रहे हैं।

हरभजन सिंह

इस लिस्ट में आखिरी नाम हरभजन सिंह का है। हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इसके बाद उन्होंने राजनीति में भी धमाल मचाया। बता दें कि हरभजन सिंह ने आम आदमी पार्टी से 2022 में राज्यसभा का चुनाव लड़ा था, जिसे उन्होंने निर्विरोध जीता था। हरभजन सिंह इस समय पंजाब से राज्यसभा सदस्य हैं।