रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए नई टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया है। दरअसल शुभमन गिल पहली बार इस फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे, वो भी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ।
वहीं इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को एक जरूरी सलाह दी है। दरअसल उन्होंने कहा कि गिल को अपने से सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से जरूर बात करनी चाहिए। कैफ ने याद दिलाया कि रहाणे ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा भारतीय टीम की कमान संभाली थी और बेहद दबाव में शानदार कप्तानी करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत भी दिलाई थी। मोहम्मद कैफ के मुताबिक, गिल के पास भी अब वैसा ही मौका है। अगर गिल रहाणे से सलाह लेते हैं, तो उन्हें न सिर्फ रणनीति में मदद मिलेगी बल्कि एक कप्तान के तौर पर आत्मविश्वास भी मिलेगा।

क्यों है इंग्लैंड का यह दौरा खास
दरअसल गिल के लिए यह टेस्ट सीरीज सिर्फ कप्तान बनने का मौका नहीं है, बल्कि खुद को लंबे फॉर्मेट में साबित करने का भी समय है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा है। गिल को यहां न केवल टीम को लीड करना है, बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में भी बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। इंग्लैंड की परिस्थितियां नई टीम के लिए मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन गिल के पास युवा खिलाड़ियों को एकजुट कर मजबूत टीम बनाने का बेहतरीन मौका है।
बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता
वहीं इस दौरान मोहम्मद कैफ ने गिल को यह भी याद दिलाया है कि इंग्लैंड दौरे की सबसे बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह की फिटनेस होगी। बुमराह को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है, क्योंकि यह तय नहीं है कि वह पांचों टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में कप्तान के तौर पर गिल को बुमराह को सही तरह से मैनेज करना होगा। यानी उन्हें कब रेस्ट देना है, कब पूरी ताकत से खिलाना है, इसका फैसला रणनीति के तहत लेना होगा। टीम के लिए बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी जरूरी है, लेकिन उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कप्तान को बैकअप प्लान भी तैयार रखना होगा।