अब मोहम्मद रिजवान और PCB के बीच खड़ा हुआ विवाद, रिजवान ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से किया इनकार!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद की खबरें फिर सामने आई हैं। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है। चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा विवाद क्या है।

इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए हालात अच्छे नहीं चल रहे हैं। पहले चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान होने के बावजूद टीम सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद एशिया कप 2025 में भी टीम बुरी तरह बाहर हो गई और हाल ही में आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। लेकिन इसी बीच एक और खबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हैरान कर दिया है। दरअसल एक तरफ क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान और क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद खड़ा हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में जानकारी सामने आई है कि मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 30 खिलाड़ियों में से रिजवान अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल मोहम्मद रिजवान ने अपनी व्यक्तिगत मांगें पूरी न होने के कारण कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी ‘ए भारत’ के मुताबिक, बेहद कम संभावनाएं नजर आ रही हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब मोहम्मद रिजवान की मांगों को मानेगा और इस पर दोबारा विचार करेगा। बता दें कि पीसीबी ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा पहली बार किया है जब किसी भी खिलाड़ी को ‘ए’ कैटेगरी में शामिल नहीं किया गया है। यानी सभी खिलाड़ियों को ‘बी’ और उससे नीचे की कैटेगरी में रखा गया है। बी कैटेगरी में कुल 10 खिलाड़ी रखे गए हैं, जिनमें बाबर आजम के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान का नाम भी शामिल है।

कप्तानी से हटाने का कारण क्या था?

हाल ही में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटा दिया है और शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। जबकि अक्टूबर 2024 में बाबर आजम को कप्तानी से हटाकर मोहम्मद रिजवान को कप्तानी सौंपी गई थी। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी का सफर लगभग 1 साल तक चला, लेकिन पाकिस्तान टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते उनसे कप्तानी छीन ली गई और शाहीन शाह अफरीदी को दे दी गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने सीरीज में चार हार का सामना किया था, जिसके चलते न सिर्फ उन्हें कप्तानी से हटाया गया बल्कि टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का विवाद एक बार फिर सामने आ गया है।


Other Latest News