MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं मोहम्मद सिराज, सिर्फ 1 विकेट की जरूरत

Written by:Neha Sharma
Published:
मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है। अगर सिराज शानदार गेंदबाजी करते हैं, तो वे भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की लिस्ट में पीछे छोड़ सकते हैं।
अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं मोहम्मद सिराज, सिर्फ 1 विकेट की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, और अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि सीरीज का परिणाम इस मैच पर काफी हद तक निर्भर करेगा। इस बीच, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास इस टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है। अगर सिराज शानदार गेंदबाजी करते हैं, तो वे भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की सूची में पीछे छोड़ सकते हैं।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम है। ईशांत ने 2011 से 2021 तक इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैच खेले और 51 विकेट हासिल किए। इस सूची में दूसरा स्थान जसप्रीत बुमराह का है, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 49 विकेट लिए हैं। बुमराह के पास मैनचेस्टर टेस्ट में ईशांत को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका है। वहीं, मोहम्मद सिराज भी इस रेस में ज्यादा पीछे नहीं हैं।

सिराज के लिए कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका

मोहम्मद सिराज ने अब तक इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं। यह आंकड़ा दिग्गज अनिल कुंबले के बराबर है, जिन्होंने 1990 से 2007 तक इंग्लैंड में 10 टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए थे। अगर सिराज मैनचेस्टर टेस्ट में एक और विकेट ले लेते हैं, तो वे कुंबले को पीछे छोड़कर इस सूची में ऊपर पहुंच जाएंगे। यह उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि होगी।

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है, और सिराज के पास अपनी स्विंग और सीम गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने का शानदार मौका है। अगर वे इस टेस्ट में प्रभावी प्रदर्शन करते हैं, तो न केवल वे कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं, बल्कि भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कपिल देव और शमी भी सूची में शामिल

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं, जिन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 43 विकेट हासिल किए। उनके बाद मोहम्मद शमी का नाम आता है, जिन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं। इसके बाद अनिल कुंबले और मोहम्मद सिराज संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।