Mohammed Shami News: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। इस दौरान मोहम्मद शमी ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद शमी भारत की तरफ से विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
विश्व कप 2023 में लिए सबसे ज्यादा विकेट
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस विश्व कप के 6 मुकाबले में शमी ने 5.02 इकोनॉमी से 23 विकेट झटके हैं। वहीं दूसरे नंबर एडम जम्पा और तीसरे नंबर पर दिलशान मदुशंका हैं। जिन्होंने 9 मैचों में 22 विकेट और 9 मैचों में 21 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी सबसे कम मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। मोहम्मद शमी ने विश्व कप के 17 पारियों में 795 गेंदों को फेंककर ये रिकार्ड बनाया है। जबकि इस सूची में जहीर खान 44 विकेट के साथ दूसरे नंबर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज जगवाल श्रीनाथ का नाम हैं। जिन्होंने विश्व कप के 33 मुकाबले में 44 विकेट लिए हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने विश्व कप के 19 मुकाबले में 35 विकेट झटके हैं।