चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी! सोशल मीडिया पर शमी ने शेयर किया वीडियो

क्या मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे? बता दें कि अभी तक शमी को NCA की ओर से फिटनेस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। वहीं अब मोहम्मद दशमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है।

Rishabh Namdev
Published on -

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम में वापसी की तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दी है। इस वीडियो में शमी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शमी फुल स्ट्रेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके बाद से फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में शमी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

दरअसल, मोहम्मद शमी 2023 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 2023 में खेले गए मेन्स वर्ल्ड कप के फाइनल में मोहम्मद शमी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन फाइनल मैच के बाद से वे टीम से बाहर हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “सटीकता, गति और जुनून। दुनिया से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार।” इससे यह साबित हो रहा है कि मोहम्मद शमी अब भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि बीसीसीआई द्वारा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा या नहीं। बता दें कि अभी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की ओर से मोहम्मद शमी को फिटनेस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें यह सर्टिफिकेट मिल सकता है और वे भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

शमी ने डोमेस्टिक सीजन में किया कमाल

दरअसल, पहले उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके। इसके लिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड से शुरुआत की थी। उन्होंने इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन मैच के दौरान शमी परेशानी में नजर आए, जिसके चलते उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला। रणजी 2024-25 में शमी ने एक मैच खेला, जिसमें सात विकेट लिए। वहीं, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शमी ने दो मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। विजय हजारे ट्रॉफी में भी मोहम्मद शमी ने दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News