ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले अब भारतीय टीम के लिए एक शानदार खबर सामने आ रही है।दरअसल मोहम्मद शमी की टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे फैंस को भी बड़ी खुशखबरी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। माना जा रहा है कि शमी रोहित शर्मा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। रोहित और शमी दूसरे मुकाबले में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं।
रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टीम के साथ नहीं जुड़ सके थे। वहीं अब रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं। दरअसल मोहम्मद शमी की एक साल बाद क्रिकेट में वापसी हो रही है। मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए रणजी मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी थी।
फील्डिंग के दौरान उन्हें हल्के क्रैंप्स नजर आए
लिहाजा इसके चलते मोहम्मद शमी ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश बनाम बंगाल के मैच बंगाल की टीम की ओर से खेला। दरअसल रणजी मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए। शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि फील्डिंग के दौरान उन्हें हल्के क्रैंप्स नजर आए, लेकिन शमी की फिटनेस ठीक नजर आई। वहीं फिटनेस साबित हो जाने के बाद अब रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शमी रोहित शर्मा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना हो जाएंगे। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम पर्थ में नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल अगर भारतीय टीम को WTC के फाइनल में प्रवेश करना है तो यह सीरीज के 4 मैच जीतने होंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय सभी मुकाबले जीतने होंगे