ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम नहीं मिली जगह, अब इस टीम से खेलेंगे मोहम्मद शमी, रिटायरमेंट की खबरों के बीच लिया बड़ा फैसला!

मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपने रिटायरमेंट की खबरों को विराम दे दिया है। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बंगाल की टीम से पहला मुकाबला खेल सकते हैं।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में मैच खेला था, उसके बाद से उन्हें किसी भी मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, इस टीम में भी मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। इसके बाद मोहम्मद शमी की ओर से एक बार फिर डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया गया है। इससे साफ होता है कि मोहम्मद शमी फिलहाल क्रिकेट से संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने के चलते मोहम्मद शमी को टीम में जोड़ा गया था, लेकिन इसके बाद एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी उन्हें बाहर रखा गया। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में भी मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में मोहम्मद शमी एक बार फिर सिलेक्टर्स की नजरों में आने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।

अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

मोहम्मद शमी बंगाल क्रिकेट टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बंगाल के लिए यह उनका पहला मैच होगा। इसकी जानकारी बंगाल टीम के हेड कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ल ने दी। टेलीग्राफ के अनुसार, जिस मुकाबले में बंगाल की टीम उत्तराखंड से भिड़ेगी, उसमें मोहम्मद शमी भी नजर आ सकते हैं। अब वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेल कर यह साबित करेंगे कि वे पूरी तरह फिट हैं। उन्हें चोट संबंधी ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसके चलते उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर बैठाया गया था।

क्या आगे होगा भारतीय टीम में चयन?

बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ल ने जानकारी दी कि 7 दिन पहले उन्होंने मोहम्मद शमी से बात की थी। शमी ने रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई है, इसलिए हमें उम्मीद है कि मोहम्मद शमी बंगाल के लिए सीजन का पहला मुकाबला खेलेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी दी है कि फिलहाल मोहम्मद शमी के लिए भारतीय टीम में वापसी के चांस मुश्किल हैं। वे दिलीप ट्रॉफी के मैच में भी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब उनकी उम्र बढ़ रही है और गेंदबाजी की गति भी धीमी है। मोहम्मद शमी को आईपीएल में खेल जारी रखने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में सक्रिय रहना होगा।

जानकारी दें कि रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल का पहला मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ 15 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।


Other Latest News