मोहम्मद सिराज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल सबसे पहले सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद ने मोहम्मद सिराज का नाम चर्चा में ला दिया था तो वही अब तीसरे टेस्ट मैच में एक टोटके ने उन्हें फिर सुर्खियों में ला दिया है। दरअसल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया फैंस की भी गरमा गर्मी मैदान पर देखने को मिलती है। मोहम्मद सिराज जब भी मैदान पर उतरते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के समर्थक उन्हें ट्रॉल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि इसका जवाब मोहम्मद सिराज अपनी शानदार गेंदबाजी से देते हैं।
वहीं अब मोहम्मद सिराज टोटके को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने यह टोटका मार्नस लाबुशेन को आउट करने के लिए किया। उन्होंने स्टंप की बेल्स को अदल-बदलकर यह टोटका किया। हालांकि मार्नस लाबुशेन ने सिराज के बेल्स बदलने के बाद ही तुरंत फिर से बेल्स को पहले जैसा कर दिया।
स्टंप के पास जाकर बेल्स को बदला
मैच के 33वें ओवर में मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया था। मार्नस लाबुशेन पिछले काफी समय से भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे थे। 33वे ओवर में मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आंख दिखाते हुए स्टंप के पास जाकर बेल्स को बदल दिया। उन्होंने दाईं बैल को बाई में और बाईं को दाईं में कर दिया। हालांकि सिराज के बोलिंग रनअप तक जाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने दोबारा बेल्स को पहले जैसा ही कर दिया। वहीं इस टोटके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने मोहम्मद सिराज का नाम चर्चा में ला दिया है।
Mohammed Siraj and Marnus Labuschagne had a lively exchange.
– Mohd Siraj replaced the bails.
– Marnus switched them back.
– Nitish Kumar Reddy dismissed Marnus soon after.The Siraj vs Marnus heats up!
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 15, 2024
मोहम्मद सिराज के टोटके से आउट हुए मार्नस लाबुशेन?
मोहम्मद सिराज का यह टोटका भारतीय टीम के लिए बेहद काम का निकला। दरअसल मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आउट तो नहीं किया, लेकिन अगले ही आवर में नीतीश रेड्डी की बॉल पर मार्नस लाबुशेन आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन नीतीश रेड्डी की दूसरी बॉल पर विराट कोहली को स्लिप में कैच थमा बैठे। इसके बाद चर्चाएं छिड़ने लगी कि मार्नस लाबुशेन का विकेट मोहम्मद सिराज के टोटके के चलते हुआ है। दोनों के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भी गरमा-गर्मी देखने को मिली थी।