MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

माही भाई ने मुझे गाली दी…. पूर्व CSK खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या था पूरा मामला?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
मोहित शर्मा ने लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेला, साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में भी शामिल रहे। हाल ही में मोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, यह खुलासा महेंद्र सिंह धोनी को लेकर किया गया है। उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें गाली दी थी।
माही भाई ने मुझे गाली दी…. पूर्व CSK खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या था पूरा मामला?

चेन्नई सुपर किंग्स में ऐसे कई युवा खिलाड़ी शामिल रहे जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला। धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच बार खिताब जीता। वहीं भारतीय टीम ने आईसीसी की तीन ट्रॉफियां हासिल कीं पहले 2007 का T20 वर्ल्ड कप, फिर 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को बेस्ट फिनिशर भी माना जाता रहा है, साथ ही उनकी कप्तानी को सर्वश्रेष्ठ कप्तानी में भी गिना जाता है।

लेकिन कई बार मैदान पर शांत स्वभाव से दिखने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपना आपा खो बैठे थे। दरअसल, हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के लिए खेल चुके मोहित शर्मा ने यह खुलासा किया है। उनके मुताबिक एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने गाली दी थी।

माही भाई ने मुझे गाली दी: मोहित शर्मा

दरअसल, एक वेबसाइट से बात करते हुए मोहित शर्मा ने कहा कि “चैंपियंस लीग के दौरान केकेआर के खिलाफ मैच खेला जा रहा था तो यह घटना घटी थी। इस दौरान माही भाई ने ईश्वर पांडे को बॉलिंग के लिए बुलाया था लेकिन मैंने सोचा कि माही भाई ने मुझे आवाज दी है और इसके लिए मैंने दौड़ना शुरू कर दिया। लेकिन माही भाई ने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे आवाज नहीं दी है बल्कि ईश्वर पांडे को बुलाया है। इसी दौरान अंपायर ने कहा कि मुझे अपनी बॉलिंग शुरू करनी होगी क्योंकि मैं रनअप पर दौड़ना शुरू कर चुका था। वहीं इस बात पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आपा खो दिया और मुझे गालियां दीं।”

जानिए क्या था पूरा मामला?

वहीं आगे बोलते हुए मोहित शर्मा ने कहा कि “हालांकि उसी ओवर में मैंने एक विकेट लिया था, लेकिन इसके बाद भी मुझे धोनी द्वारा गाली दी जाती रही। मैंने पहले ही गेंद पर यूसुफ पठान को आउट किया था, लेकिन विकेट का जश्न मनाने के दौरान भी माही भाई ने मुझे गाली देना जारी रखा। मेरे साथ कई ऐसे पल रहे हैं जब उन्होंने आपा खोया है। हालांकि वे शांत रहते हैं और उनसे आपा खोने की उम्मीद भी नहीं की जाती है। जब आप युवा होते हैं तो अगर वह आपा खोते हैं तो थोड़ा उत्तेजित हो जाते हैं।” जानकारी दें कि मोहित शर्मा ने धोनी की कप्तानी में 2013 और 2015 के बीच क्रिकेट खेला। मोहित शर्मा ने 47 मैचों में 57 विकेट हासिल किए।