एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने जीता था, लेकिन इसके बाद बड़ा विवाद देखने को मिला था। अब तक भी एशिया कप ट्रॉफी का विवाद थमा नहीं है। अपडेट के अनुसार, बीसीसीआई ने मोहसिन नक़वी को एक मेल भेजकर भारत को तुरंत ट्रॉफी लौटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन मोहसिन नक़वी की ओर से बीसीसीआई के मेल का अलग ही जवाब दिया गया है। एसीसी प्रमुख मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से हाल ही में एसीसी को मेल करके भारत को ट्रॉफी वापस देने के लिए कहा गया था।
जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई को श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी समर्थन मिल चुका है। ऐसे में एशिया के तीन बड़े देश एक साथ आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी एशिया क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नक़वी भारत को ट्रॉफी देने के लिए तैयार नहीं हैं। भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, लेकिन अब तक चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है।

मोहसिन नक़वी ने क्या दिया जवाब?
दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से एसीसी के एक सूत्र ने जानकारी दी कि बीसीसीआई का कोई भी प्रतिनिधि दुबई जाकर एसीसी मुख्यालय से ट्रॉफी कलेक्ट कर सकता है, मगर भारतीय बोर्ड की ओर से ऐसा करने से इनकार कर दिया गया है। अब बीसीसीआई एक बार फिर इस मुद्दे को अगले महीने होने वाली आईसीसी की मीटिंग में रख सकता है। एसीसी सूत्र के मुताबिक, बीसीसीआई के सचिव जय शाह के अलावा एसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले राजीव शुक्ला और श्रीलंका व अफगानिस्तान जैसे देशों के सदस्य बोर्डों के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह एसीसी को मेल लिखकर ट्रॉफी देने के लिए कहा था, लेकिन इसका जवाब मोहसिन नक़वी की ओर से अलग तरह से दिया गया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को खुद ट्रॉफी लेने दुबई आना होगा। ऐसे में एक बार फिर यह मामला उलझ गया है।
बीसीसीआई का रुख साफ़
बीसीसीआई की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि वह किसी भी हालत में दुबई से ट्रॉफी कलेक्ट नहीं करेगा। अब इस ट्रॉफी का फैसला आईसीसी की मीटिंग में ही किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस समय जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष हैं। अब जैसा कि सामने आया है, बीसीसीआई अपना पक्ष रखेगा। इस समय एशिया कप की ट्रॉफी एसीसी के मुख्यालय में रखी हुई है। 28 सितंबर को भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद मैच प्रेजेंटेशन में लंबा ड्रामा चला और आखिरकार भारतीय टीम ने मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद मोहसिन नक़वी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए।










