MP News : औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट सोमवार से, सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ   

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने हैरिटेज हॉकी (Hockey) टूर्नामेंट औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) एक बार फिर खेला जाएगा। भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) सोमवार को सुबह 11:30 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन के बाद अगले एक सप्ताह तक हॉकी प्रेमी देश की बेहतरीन 12 हॉकी टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia)ने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित हेरिटेज हॉकी टूर्नामेंट को एक बार फिर शुरू कराना मेरे लिए सुखद अनुभव है। कोरोना के कारण खेल गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के माध्यम से वापसी करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से यह टूर्नामेंट मध्य प्रदेश में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट रहा है। सीमित संसाधनों और दृढ़ इच्छा शक्ति से हम इसे पुनः प्रारंभ कर पा रहे हैं। निश्चित ही इस टूर्नामेंट से देश को भविष्य के चैम्पियन खिलाड़ी मिलेंगे।

गौरतलब है कि पहली बार वर्ष 1931 में औबेदुल्ला खां कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी, तब इसका नाम अब्दुल्ला खां गोल्ड कप था। यह टूर्नामेंट अंतिम बार 2016 में औबेदुल्ला खां हैरिटेज हॉकी कप के नाम से आयोजित किया गया था, जिसमें भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की टीम चैम्पियन बनी थी। इससे पूर्व 2011 में एयर इंडिया की टीम चेम्पियन बनी।

विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे 11 लाख रुपये

टूर्नामेंट में 21 से 27 मार्च तक देश की बेहतरीन हॉकी टीमें इंडियन ऑयल, भारतीय रेलवे, पंजाब एंड सिंध बैंक, आर्मी एकादश, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, सीएनजी, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज़ चैन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और मध्यप्रदेश हॉकी एसोसिएशन शामिल हो रही हैं। टूर्नामेंट की विजेता टीम  को 11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। टूर्नामेंट के उप विजेता को सात लाख रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को तीन लाख रुपये तथा चौथे स्थान पर आने वाली टीम को डेढ़ लाख रुपये  की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी नगद पुरस्कार 

टीम को पुरस्कार के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जायेंगे। व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में प्लेयर ऑफ़ द मैच को 5 हज़ार रुपये की राशि प्रति मैच प्रदान की जाएगी। सेमीफ़ाइनल, फाइनल एवं एक हार्ड लाइन मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच को 10 हज़ार रुपये प्रति मैच दिए जाएँगे। इसके अतिरिक्त प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डीप डिफ़ेंडर, बेस्ट मिडफ़ील्डर, बेस्ट फारवर्ड को 10 हज़ार रुपये प्रति खिलाड़ी नगद पुरस्कार दिया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सभी टीमों के आवास, भोजन और स्थानीय यातायात की व्यवस्था करेगा।

मध्य प्रदेश राज्य हॉकी अकादमी की टीम

औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट प्रदेश हॉकी टीम की घोषणा भी कर दी गई है इसमें लव कुमार कनौजिया (कप्तान), हेमंत धनराज सिंह (गोलकीपर), अमन खान (गोलकीपर), तेलाम प्रियाबरता, सौरभ पशीने, काशिफ़ खान, सुंदरम सिंह राजावत, अनिल, सद्दाम अहमद, कोनन दाद, हिमांशु सैनिक, रजत, दीपक शर्मा, हैदर अली, श्रेय दुबे, अली अहमद, मुदस्सर क़ुरैशी, तौगंनाजाम इंगालेमबा लुवांग शामिल हैं। टीम के मुख्य प्रशिक्षक समीर दाद, सहायक प्रशिक्षक  लोकेंद्र शर्मा और मैनेजर डॉ. हबीब हसन हैं।

https://twitter.com/MP_DSYW/status/1505519604470206465


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News