MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मध्यप्रदेश लीग में ऋषभ चौहान का तूफान, 66 गेंदों पर ठोके 137 रन, लगाए 10 छक्के

Written by:Rishabh Namdev
Published:
MPL 2025 में ग्वालियर चीताज के बल्लेबाज ऋषभ चौहान ने दो मैचों में ही तहलका मचा दिया है। 24 घंटे के अंदर उन्होंने जबलपुर और बुंदेलखंड बुल्स दोनों टीमों को अकेले दम पर पटखनी दी। सिर्फ 66 गेंदों पर 137 रन, 10 छक्के और 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट ने उन्हें टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बना दिया है।
मध्यप्रदेश लीग में ऋषभ चौहान का तूफान, 66 गेंदों पर ठोके 137 रन, लगाए 10 छक्के

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में ग्वालियर चीताज के बल्लेबाज ऋषभ चौहान ने धमाकेदार फॉर्म में वापसी की है। सिर्फ 24 घंटे के अंदर खेले गए दो मुकाबलों में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। पहले जबलपुर और फिर बुंदेलखंड बुल्स के खिलाफ उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन उगले, 66 गेंदों पर 137 रन बनाकर ऋषभ ने टूर्नामेंट की रन मशीन के तौर पर खुद को साबित किया है। वहीं अब सभी की निगाहें उनके अगले मैच पर हैं।

दरअसल ग्वालियर चीताज की टीम ने अपने पहले मुकाबले में जबलपुर के खिलाफ 191 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें ऋषभ ने 47 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और कई चौके लगाए, जिससे टीम को मजबूत स्कोर मिला और मुकाबला उन्होंने आसानी से जीत लिया।

ऋषभ चौहान के आंकड़े

वहीं इसके बाद अगले ही दिन बुंदेलखंड बुल्स के खिलाफ एक बार फिर ऋषभ चमके। इस बार उन्होंने 19 गेंदों में 44 रन ठोके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर टीम ने 208 रन बनाए और जवाब में बुंदेलखंड की टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी। दरअसल कप्तान हर्ष गावली की 70 रन की पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी। ग्वालियर की ये लगातार दूसरी जीत रही, जबकि बुंदेलखंड की लगातार तीसरी हार।

ग्वालियर चीताज के लिए शानदार रहा मैच

बता दें कि ऋषभ चौहान का प्रदर्शन न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से दमदार रहा बल्कि उनकी पारियों ने टीम की जीत में निर्णायक भूमिका भी निभाई। दो मैचों में 66 गेंदों पर 137 रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है, खासकर जब वो रन तेजी से आए हों। उनका स्ट्राइक रेट दोनों मुकाबलों में 200 से ऊपर रहा और साथ ही उन्होंने कुल 10 छक्के भी लगाए। वहीं ग्वालियर चीताज के लिए ये जीत इसलिए भी अहम रही क्योंकि टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी साथ निभाया। सूरज यादव ने बुंदेलखंड के खिलाफ 69 रन बनाए जबकि मंगेश यादव ने 6 गेंद में 24 रन ठोके।