तो अब सिर्फ एमएस धोनी ही कहलाएंगे ‘कैप्टन कूल’? MSD ने इस नाम के ट्रेडमार्क के लिए किया आवेदन, जानें पूरा मामला

महेंद्र सिंह धोनी ने 'कैप्टन कूल' नाम पर ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। अगर 120 दिनों के भीतर कोई आपत्ति नहीं आई, तो 'कैप्टन कूल' सिर्फ और सिर्फ एमएस धोनी का अधिकारिक टाइटल बन जाएगा। दरअसल यह ट्रेडमार्क खेल कोचिंग और ट्रेनिंग के लिए फाइल किया गया है।

भारत के सबसे शांत और समझदार कप्तान कहे जाने वाले एमएस धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार वजह उनके कोई शॉट या कप्तानी नहीं, बल्कि ‘कैप्टन कूल’ नाम को लेकर है। एमएस धोनी ने इस टाइटल को कानूनी तौर पर अपने नाम करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन फाइल किया है। अगर इस पर अगले 120 दिनों तक कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती, तो यह उपनाम सिर्फ धोनी से ही जुड़ा रहेगा और कोई अन्य इसे कमर्शियल उपयोग में नहीं ले पाएगा।

दरअसल एमएस धोनी को मैदान पर उनकी शांत और समझदारी वाली कप्तानी के लिए सालों से ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है। चाहे वर्ल्ड कप का फाइनल हो या आखिरी ओवर का टेंशन, उन्होंने कभी अपना आपा नहीं खोया। यही छवि उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। वहीं अब इसी पहचान को धोनी कानूनी सुरक्षा देना चाहते हैं।

क्या पहले भी इस नाम से ट्रेडमार्क आवेदन हुए?

दरअसल ट्रेडमार्क पोर्टल के मुताबिक, उन्होंने 5 जून 2025 को आवेदन दाखिल किया था और 16 जून को यह ‘स्वीकृत और विज्ञापित’ स्थिति में पहुंच गया है। इसका मतलब है कि यदि अब 120 दिनों तक कोई कानूनी आपत्ति नहीं आती, तो ‘कैप्टन कूल’ टाइटल आधिकारिक रूप से एमएस धोनी का ट्रेडमार्क बन जाएगा। यह रजिस्ट्रेशन खासतौर पर खेल प्रशिक्षण, कोचिंग सेवाएं और संबंधित गतिविधियों के लिए फाइल किया गया है।

पहले भी हुआ था कैप्टन कूल पर दावा

हालांकि एमएस धोनी से पहले भी एक कंपनी ‘प्रभा स्किल स्पोर्ट्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड’ ने जून 2023 में ‘कैप्टन कूल’ नाम पर ट्रेडमार्क फाइल किया था। लेकिन उनके आवेदन की स्थिति अभी भी ‘सुधार दायर किया गया’ के स्टेज पर है, जिसका मतलब है कि अब तक वह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। धोनी की टीम का मानना है कि उनका यह टाइटल वर्षों से पॉपुलर है और पब्लिक के बीच सीधे तौर पर उनसे जुड़ा हुआ है। इसलिए इसका गलत इस्तेमाल ना हो, इसके लिए ट्रेडमार्क जरूरी हो गया है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। वह अब उस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिसमें मैथ्यू हेडन और हाशिम अमला जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं। बता दें कि एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल 2025 में आखिरी बार मैदान पर नजर आए थे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News