MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IPL 2024: MS Dhoni के नाम नया रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Published:
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने वो कर दिखाया जो अब तक के आईपीएल इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका। धोनी के इस रिकॉर्ड से अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी काफी दूर हैं।
IPL 2024: MS Dhoni के नाम नया रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में धोनी की टीम ने जीत हासिल की इसी के साथ उन्होंने आईपीएल का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया। आईपीएल के इतिहास में धोनी 150 मैच में जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। उनके इस रिकॉर्ड से अभी कई खिलाड़ी पीछे है।

आईपीएल के 150 मैच में जीत का हिस्सा बने धोनी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी चेन्नई सुपर किंग्सद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत हासिल की। इसी के साथ धोनी ने भी अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। धोनी आईपीएल के इतिहास में 150 मैच में जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में धोनी बतौर खिलाड़ी 150वीं आईपीएल जीत का हिस्सा बनकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले खिलाड़ी

अब तक के आईपीएल मुकाबले के बात की जाएं तो सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले खिलाड़ी में कई नाम है जिसमें से सबसे पहला नाम माही का है। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी है जो 150 मैच के जीत का हिस्सा बने है। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम रवींद्र जडेजा का है जो 133 जीत का हिस्सा बन चुके है। इसी के साथ रोहित शर्मा 133 जीत के साथ ही जडेजा के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं दिनेश कार्तिक 125 जीत का हिस्सा बन चुके है।

इस सीजन में अब तक नाबाद हैं धोनी

अभी तक के इस सीजन में खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी नाबाद हैं। कोई भी गेंदबाज इस सीजन में अभी तक उनका विकेट नहीं ले सका है। वहीं धोनी ने कुल सात पारियों में 259.46 के स्ट्राइक रेट से 96 रनों की नाबाद पारी खेली खेली है। ये देखना दिलचस्प होगा कि बाकी के मैचों में उन्हें कोई आउट कर पाता या नहीं।