Tue, Dec 23, 2025

क्या हेड कोच गौतम गंभीर पर साधा गया है निशाना? टेस्ट टीम से बाहर होने पर इस खिलाड़ी का छलका दर्द, जानिए क्या कहा?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किए गए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच हलचल मचा दी है। स्टोरी में ‘कर्म’ और ‘बदले’ की बात कही गई, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टेस्ट टीम चयन और गौतम गंभीर की पसंद-नापसंद पर तंज कसा गया है।
क्या हेड कोच गौतम गंभीर पर साधा गया है निशाना? टेस्ट टीम से बाहर होने पर इस खिलाड़ी का छलका दर्द, जानिए क्या कहा?

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम चयन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई फैंस मान रहे हैं कि मुकेश का यह पोस्ट टीम से बाहर किए जाने की नाराजगी दिखाता है। इसमें खास बात ये है कि पोस्ट का समय और शब्द ऐसे हैं, जो सीधा टीम मैनेजमेंट या कोच गंभीर की ओर इशारा करते हैं।

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सभी का ध्यान खींचा है। 18 जून को भारत लौटते ही मुकेश ने लिखा, “हर कर्म का अपने समय से हिसाब होता है… कर्म माफ नहीं करते और बदला जरूर लेते हैं।”

हर्षित राणा को मुकेश की जगह शामिल किया गया

दरअसल इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गईं कि यह नाराजगी सीधे टीम चयन को लेकर है। कई फैंस ने इसे कोच गौतम गंभीर की ओर इशारा माना क्योंकि हाल ही में उनकी पसंद के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मुकेश की जगह टीम में शामिल किया गया है। मुकेश इस समय शानदार फॉर्म में थे। इंडिया ए के लिए खेले गए मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया जबकि उसी मैच में हर्षित राणा ने कम असरदार प्रदर्शन किया। ऐसे में मुकेश की पोस्ट का समय और उसका संदर्भ सीधे चयन से जुड़ा माना जा रहा है।

हर्षित राणा को मुकेश की जगह शामिल किया गया

क्या टीम में सिलेक्शन में दिखा IPL का असर?

दरअसल टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने IPL में अपने पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा को प्राथमिकता दी? गंभीर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे और वहीं से हर्षित का कद बढ़ा। IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन के बाद हर्षित ने सभी फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया और उन्हें अब BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल कर लिया गया, जबकि मुकेश जैसे अनुभवी खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया। ऐसे में फैंस में यह नाराजगी भी देखने को मिल रही है कि हर्षित को BCCI के कुछ नियमों को पूरी तरह ना मानने के बावजूद कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया, वहीं मुकेश, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।