भारत ए टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला खेल रही है। इस मैच के दौरान एक चीज़ ने फैंस का ध्यान खींचा। दरअसल बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में नजर आए। ये वही नंबर है जिससे विराट कोहली सालों से मैदान पर उतरते आए हैं। कोहली भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनके फैंस के लिए 18 नंबर एक इमोशन है। ऐसे में मुकेश की जर्सी ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया।
दरअसल इस मामले पर BCCI ने जल्दी ही स्थिति साफ कर दी। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत ए टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की जर्सियों पर नाम नहीं छपते और वहां कोई भी खिलाड़ी कोई भी नंबर पहन सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट के उलट, ए टीम के लिए जर्सी नंबर तय नहीं किए जाते। BCCI अधिकारी के मुताबिक, “मुकेश कुमार अभी सीनियर टीम का हिस्सा नहीं हैं, और अगर उन्हें इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया भी जाता है तो वह 49 नंबर की जर्सी ही पहनेंगे, जो उन्होंने वेस्टइंडीज में अपने डेब्यू के दौरान पहनी थी।”

पहले भी हो चुका है विवाद
बता दें कि यह बात भी सच है कि विराट कोहली की जर्सी को आधिकारिक रूप से रिटायर नहीं किया गया है। भारत में अभी तक किसी भी खिलाड़ी के जर्सी नंबर को ‘रिटायर्ड’ घोषित नहीं किया गया है, चाहे वो सचिन तेंदुलकर का नंबर 10 हो या धोनी का 7। फिर भी इन नंबरों को सम्मान की नजर से देखा जाता है और खिलाड़ी आमतौर पर इन्हें पहनने से बचते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी को जर्सी नंबर को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी हो। इससे पहले 2017 में शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में नंबर 10 की जर्सी पहनी थी, जो सचिन तेंदुलकर की पहचान मानी जाती है। फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया था और बाद में शार्दुल ने अपना जर्सी नंबर बदलकर 54 कर लिया था।
साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को दिए गए नए नंबर
हालांकि BCCI या ICC ने कभी किसी खिलाड़ी के नंबर को रिटायर नहीं किया, लेकिन इन नंबरों के साथ जुड़ी इमोशनल वैल्यू इतनी बड़ी है कि कोई भी नया खिलाड़ी इन्हें पहनने से पहले दस बार सोचता है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दोनों को उनके खुद के नए जर्सी नंबर दिए गए हैं, ताकि कोई विवाद न हो। दरअसल, इंटरनेशनल मैचों में खिलाड़ियों को BCCI द्वारा रजिस्टर किए गए नंबर ही पहनने होते हैं, लेकिन अभ्यास या इंडिया ए मैचों में ये नियम लागू नहीं होता। दरअसल खिलाड़ी वहां फ्री होते हैं कि वो उपलब्ध किसी भी नंबर वाली जर्सी पहन लें, जब तक कि वो ऑफिशियल मुकाबला न हो। यही वजह थी कि मुकेश कुमार को अभ्यास मैच के लिए 18 नंबर की जर्सी मिली। इस पर फैंस की नाराजगी भले हो, लेकिन नियमों के हिसाब से कोई गलती नहीं हुई है।