आखिर क्यूं मुंबई पुलिस से बोली दिल्ली पुलिस “उम्मीद है आप शमी को गिरफ्तार नहीं करेंगे”

Mohammed Shami : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। इस मैच में सबसे शदर प्रदर्शन गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा।

Mohammed Shami : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत हासिल की। भारत ने 70 रनों से न्यू को हराकर चौथी बार वैश्विक टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा। उन्होंने 57 रन देकर साथ विकेट लिए उनके शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर सभी ने उनकी खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी ट्रेंड में बने हुए हैं।

खास बात ये है कि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली और मुंबई पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर की। इसी बीच मुंबई पुलिस का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां दिल्ली पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।

वहीं मुंबई पुलिस ने तुरंत इस पर जवाब देते हुए लिखा है कि दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है। ये पोस्ट से मुंबई पुलिस ने मैच के हीरो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल की ओर इशारा करते हुए लिया।

दोनों ही पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस पोस्ट पर यूज़र्स की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई कह रहा है इनका अलग ही स्वैग है। वहीं दूसरे ने लिखा कुछ भी हो सर, पर मजा आ गया। बेहतरीन प्रदर्शन टीम इंडिया।