MI VS DC: IPL 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां MI की टीम ने 17वें सीजन का पहला मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है। इस दौरान MI की टीम ने 29 रनों से दिल्ली को शिकस्त दे दी। आपको बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रनों की पारी खेली। वहीं 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 ही रन बना पाई।
ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकीय पारी पर फिरा पानी
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि उनके अर्धशतकीय पारी पर पानी फिर गया। स्टब्स ने 7 छक्के और 3 चौक की मदद से 25 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शॉ की भी पारी टीम की जीत के काम नहीं आ पाई। उन्होंने 40 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 66 रन बनाए।
गेराल्ड कोएत्जी ने झटके 4 विकेट
मुंबई इंडियंस की तरफ से गेराल्ड कोएत्जी ने शानदार गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में कोएत्जी ने 3 विकेट हासिल की। वहीं गेराल्ड कोएत्जी कुल 4 विकेट पाने में सफल रहे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह 2 विकेट और शेफर्ड 1 विकेट हासिल किए।
रोमारियो शेफर्ड ने खेली तूफानी पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली। इस दौरान शेफर्ड ने 10 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली, जिसमें रोहित ने 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 27 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसके अलावा टिम डेविड ने भी धमाकेदार पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके से 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
वहीं बात करें DC की गेंदबाजी की तो एनरिक नॉर्खिया और अक्षर पटेल 2-2 विकेट पाने में सफल रहे। वहीं खलील अहमद भी 1 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद और इशांत शर्मा खिलाड़ी शामिल रहे।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी खिलाड़ी शामिल रहे।