Khel Ratna Award: खिलाडियों के नाम तय, मिताली सहित इन दिग्गजों को किया गया नामित

खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) के लिए भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज के नामों की सिफारिश की है। भारतीय बोर्ड ने अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की भी सिफारिश की है। 29 अगस्त को देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कोचों को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके लिए इस साल के फिर पुरस्कार में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई दिग्गजों को खेल रत्न पुरस्कार (khel ratna award)  के लिए नामित किया है। जिनमें महिला दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज से लेकर अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल को शामिल किया गया है। बता दें कि इस साल के पुरस्कार का प्रदर्शन 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2020 के दौरान हुई प्रतिस्पर्धा के आधार पर दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi