MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

टेस्ट क्रिकेट से एक और दिग्गज खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान! कप्तान के इस फैसले से है नाराज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पिछला कुछ समय टेस्ट क्रिकेट के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा है। कई बड़े दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। वहीं अब एक बार फिर क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, एक और दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकता है।
टेस्ट क्रिकेट से एक और दिग्गज खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान! कप्तान के इस फैसले से है नाराज

हाल ही के समय में टेस्ट क्रिकेट से बड़े-बड़े दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान किया है। इसमें भारत के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, एक बड़ा खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकता है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक नाथन लियोन हैं। नाथन लियोन जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट पर नजर डाली जाए तो हैनरिक क्लासेन और एंजेलो मैथ्यूज जैसे खिलाड़ियों ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

क्या इस कारण से संन्यास लेंगे नाथन लियोन?

अब ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर नाथन लियोन भी अपना टेस्ट करियर खत्म कर सकते हैं। बता दें कि उन्होंने टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है, ऐसे में वे इस लंबे फॉर्मेट को अब अलविदा कह सकते हैं। नाथन लियोन ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया है, उन्हें खेल पाना आसान नहीं रहा। हाल ही के दिनों में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया था। 2013 के बाद यह पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नाथन लियोन नहीं हैं। बता दें कि नाथन लियोन की जगह टीम में गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है।

पेट कमिंस के इस निर्णय से नाराज हैं नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस द्वारा लिया गया यह निर्णय नाथन लियोन को बुरी तरह चुभा है। दरअसल, प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडामेड ने खुलासा किया है कि नाथन लियोन इस निर्णय से बेहद निराश हैं क्योंकि वे मैच खेलना चाहते थे, लेकिन उन्हें बाहर करने का फैसला हमें लेना पड़ा। नाथन लियोन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे विश्वास है कि वे किसी भी परिस्थिति में प्रभावी हो सकते हैं और फिलहाल टीम के लिए क्या सही है, यह वे समझते हैं। बता दें कि नाथन लियोन का करियर लंबे समय से चल रहा है, अब बाहर होने के कारण वे संन्यास का फैसला ले सकते हैं।