राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा, शमी सहित 26 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

Arjun Award

Arjun Award: खेल मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय खेल अवार्ड 2023 का ऐलान 20 दिंसबर 2023 को कर दिया गया है। जहां भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेल का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 26 अन्य खिलाड़ियों को भी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बैटमिंटन के खिलाड़ी सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं यह अवार्ड 9 जनवरी 2024 को देश की राष्ट्रपति द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाएगा।

विश्व कप 2023 में किया था कमाल की गेंदबाजी

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी। विश्व कप में उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट हासिल किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से मोहम्मद शमी को अवार्ड देने के लिए खेल मंत्रालय से सिफारिश की थी। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने यह सिफारिश स्वीकार कर ली। वहीं मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी साबित हुए थे।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

  • ओजस प्रवीण देवताले- तीरंदाजी
  • अदिति गोपीचंद स्वामी- तीरंदाजी
  • श्रीशंकर एम- एथलेटिक्स
  • पारुल चौधरी- एथलेटिक्स
  • मोहम्मद हुसामुद्दीन- मुक्केबाजी
  • आर वैशाली- शतरंज
  • मोहम्मद शमी- क्रिकेट
  • अनुष अग्रवाल- घुड़सवार
  • दिव्यकृति सिंह- घुड़सवारी ड्रेसेज
  • दीक्षा डागर- गोल्फ
  • कृष्ण बहादुर पाठक- हॉकी
  • पुखरामबम सुशीला चानू- हॉकी
  • पवन कुमार- कबड्डी
  • रितु नेगी- कबड्डी
  • नसरीन- खो-खो
  • पिंकी- लॉन कटोरे
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- शूटिंग
  • ईशा सिंह- शूटिंग
  • हरिंदर पाल सिंह संधू- स्क्वाश
  • अयहिका मुखर्जी- टेबल टेनिस
  • सुनील कुमार- कुश्ती
  • एंटीम- कुश्ती
  • नाओरेम रोशिबिना देवी- वुशु
  • शीतल देवी- पैरा तीरंदाजी
  • इलूरी अजय कुमार रेड्डी- ब्लाइंड क्रिकेट
  • प्राची यादव- पैरा कैनोइंग

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News