इस खिलाड़ी से बेहद खुश हुए नवजोत सिंह सिद्धू, बता दिया टेस्ट क्रिकेट का दूसरा राहुल द्रविड़

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 269 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी टेक्निक और डिफेंस देखकर नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें 'दूसरा राहुल द्रविड़' कहा है। सिद्धू ने कहा कि गिल का संयम, शॉट चयन और आत्मविश्वास उन्हें द्रविड़ की याद दिलाता है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 269 रन की मैराथन पारी खेली। शुभमन गिल की इस पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूती दी, बल्कि दिग्गजों का दिल भी जीत लिया। खासतौर पर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू गिल के खेल से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें ‘राहुल द्रविड़ का दूसरा संस्करण’ कह डाला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि गिल की बैटिंग में वही क्लास है, जो उन्होंने द्रविड़ में देखा था।

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने हॉटस्टार पर चर्चा के दौरान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “जिस तरह से शुभमन गिल ने एजबेस्टन में बल्लेबाजी की, खासकर डिफेंस और शॉट चयन, वो देखने लायक था। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने का तरीका, फिर बैकफुट से शानदार ड्राइव… सब कुछ राहुल द्रविड़ जैसा लगा।”

जानिए क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू 

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि, “इंग्लैंड की मुश्किल पिच पर इतने धैर्य और तकनीक से खेलना आसान नहीं होता। गिल ने वो कर दिखाया, जो केवल बड़े बल्लेबाज ही कर पाते हैं।” बता दें कि शुभमन गिल की इस पारी में जो खास बात रही, वो थी उनका कंट्रोल और शॉट चयन। दरअसल तेज गेंदबाजों को बखूबी खेलना, स्पिनरों पर दबाव बनाना और हर गेंद पर सही फैसला लेना यही बात उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए परफेक्ट बना रही है। यही कारण है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें ‘द्रविड़ की तरह दीवार’ कहा है।

एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल का धमाका

बता दें कि भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 387 गेंदों में 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन की पारी खेली। उनकी इस शानदार इनिंग के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। यह गिल की टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है और बतौर कप्तान भी उनका यह स्कोर रिकॉर्ड है। शुभमन गिल इस सीरीज में अब तक तीन पारियों में 424 रन बना चुके हैं। लीड्स टेस्ट में उन्होंने 147 रन बनाए थे और अब उन्होंने दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। इसके साथ ही गिल SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स की नजरों में खास बना दिया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News